- विज्ञापन -
Home Auto Maruti new CNG launch: मारुति ने कम कीमत वाली 3 नई सीएनजी कारें...

Maruti new CNG launch: मारुति ने कम कीमत वाली 3 नई सीएनजी कारें की लॉन्च, 30 किमी तक का देगी माइलेज

- विज्ञापन -

Maruti CNG launch: भारतीय बाजार में मारुति की सबसे अधिक कारों की बिक्री होती है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने 3 नई सीएनजी कारें मार्किट में लॉन्च की हैं, ये सीएनजी कारें मारुति के मौजूदा मॉडल के ही सीएनजी वर्जन हैं। मारुति सुजुकी ने जिन 3 नई सीएनजी कार लॉन्च की है, उसमें मारुति बलेनो सीएनजी, मारुति स्विफ्ट सीएनजी और एक्सएल6  सीएनजी शामिल हैं। कंपनी ने बलेनो सीएनजी और एक्सएल6 सीएनजी को एक साथ लॉन्च किया है और स्विफ्ट सीएनजी को पहले ही लॉन्च कर दिया था। वहीं, मारुति की ये तीनों कार की माइलेज और कीमत अलग-अलग हैं।  

स्विफ्ट सीएनजी की माइलेज और कीमत 
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट को कंपनी ने सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है। मारुति के स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 7.77 लाख रुपये है और स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी की कीमत 8,45,000 रुपये है। स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन में 1.2 L K-series डुअलजेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया है, जो 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। 

मारुति बलेनो सीएनजी की माइलेज और कीमत 
मारुति कंपनी में मारुति सुजुकी बलेनो Delta MT और Zeta MT को भी सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है। मारुति बलेनो सीएनजी डेल्टा एमटी की कीमत 8.28 लाख रुपये है तो वहीं, बलेनो सीएनजी जेटा एमटी की कीमत 9.21 लाख रुपये है। मारुति बलेनो सीएनजी कार 30.61 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। मारुति की बलेनो कार कंपनी की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप पर सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है। 

एक्सएल6 सीएनजी की माइलेज और कीमत 
मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी एक्सएल6 है, जिसे कंपनी ने अब सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है। आपको बता दें, एक्सएल6 के Zeta वेरिएंट में ही कंपनी ने सीएनजी किट ऑफर की है और इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 12.24 लाख रुपये है। वहीं मारुति की ये कार 26.32 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज देने में सक्षम है। एक्सएल6 के Zeta वेरिएंट की कीमत एक्सएल6 जेटा पेट्रोल वैरिएंट से 96,000 रुपये ज्यादा है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version