- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki: डिजायर और बलेनो को पीछे छोड़ आगे निकली मारुति की...

Maruti Suzuki: डिजायर और बलेनो को पीछे छोड़ आगे निकली मारुति की ये कार, जानिए खासियत

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki : भारत में सबसे सस्ती कीमत में शानदार माइलेज देने वाली मारुति ऑल्टो कार है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई किफायती कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन मारुति ऑल्टो है। डिजायर और बलेनो जैसे लोकप्रिय मॉडल्स को पीछे छोड़ Maruti Suzuki Alto सस्ती सर्विस और कंपनी के भरोसे में सबसे आगे है। किफायती बजट में आने वाली ये छोटी सी कार लाखों लोगों के दिलों में छायी हुई है। 

Maruti Suzuki Alto भारत में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय कार है और बिक्री के मामले में भी Maruti Suzuki Alto ने मारुति स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो जैसी पॉप्युलर कारों को भी पीछे छोड़ दिया है। मारुति कंपनी की मारुति ऑल्टो मंथली सेल में भी सबसे पहले नंबर पर रहती है। 

मारुति ऑल्टो का पावर और इंजन 
Maruti Suzuki Alto में कंपनी ने 796cc का 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 47hp की पावर उत्पन्न करता है। मारुति-सुजुकी का यह ऑल्टो मॉडल सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है। ऑल्टो सीएनजी वैरिएंट मोड में इसका इंजन 40hp का पावर  उत्पन्न करता है। 

मारुति ऑल्टो के फीचर्स
मारुति की छोटी ऑल्टो कार में कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स दिए है। मारुति की इस ऑल्टो कार में कंपनी ने 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। वहीं, इस कार में Airbags, Rear Parking Sensors, ABS और Speed Alert System जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।  आपको बता दें, कंपनी ने Maruti Suzuki ऑल्टो का अपडेटेड वर्जन अप्रैल 2019 में लॉन्च किया था।

मारुति ऑल्टो की सस्ती सर्विस और मारुति का भरोसा
Maruti Suzuki Alto की ओनरशिप कॉस्ट भी बहुत कम है। मारुति की अन्य कारों के मुकाबले ऑल्टो की सर्विस करना बहुत सस्ता है। आपको बता दें, पूरे भारत में Maruti Suzuki की सेल्स ऐंड सर्विस उपलब्ध है ,जिससे इस कार में कोई खराबी आने पर बहुत जल्द ठीक कराया जा सकता है।

Maruti Suzuki की ऑल्टो कार माइलेज के मामले में भी बहुत अच्छी है। मारुति की ऑल्टो कार सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 लिस्ट में शामिल है। वहीं, ऑल्टो कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा ऑल्टो का सीएनजी वर्जन 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है। शानदार माइलेज देने के साथ यह ऑल्टो कार भारतीय लोगों को पहली पसंद है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version