Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी भारत में कार बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी है जिसने भारतीय कार बाजार में बहुत से मॉडल पेश किये हैं। मारुति अब मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसको बहुत ही जल्द बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। मारुति ने इस SUV कार का प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदाड़ी में Toyota के अंडर शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मारुति इस ग्रैंड विटारा को सितम्बर 2022 तक लॉन्च कर सकती है। अभी तक इस कार की बुकिंग ऑफिशियल तौर पर 40,000 से अधिक हो चुकी है। हालांकि, इसकी डिलीवरी लॉन्च के अगले महीने से शुरू हो जाएगी।
3,87,000 गाड़ियों की डिलीवरी बैकलॉग
कंपनी की ओर से जारी की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी कंपनी के पास अभी भी 3,87,000 गाड़ियों की डिलीवरी बैकलॉग है। अभी तक कंपनी ने नई बलेनो हैचबैक की भी 38,000 डिलीवरी पेंडिंग की हुई है। मारुति की ये नई बलेनो हैचबैक फरवरी 2022 में लॉन्च हुई थी वहीं,हाल ही लॉन्च हुई मारुति की ब्रेजा मॉडल की 30,000 यूनिट्स की डिलीवरी भी अभी कंपनी ने नहीं की है।
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 18 लाख रुपए
आपको बता दें मारुति की नई लॉन्च होने वाली मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 18 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। इस कार कंपनी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, मारुति की इस एसयूवी कार में में आपको 6 ट्रिम्स में मिलेंगे, जिनमे सिग्मा , डेल्टा ,अल्फ़ा,जेटा प्लस हाइब्रिड और अल्फा प्लस हाइब्रिड शामिल है। इस एसयूवी कार को 9 कलर स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू, ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, नेक्सा ब्लू और चेस्टनट ब्राउन ऑपुलेंट रेड विद ब्लैक रूफ, आर्कटिक व्हाइट विद ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर विद ब्लैक रूफ में पेश किया जाएगा।
फीचर्स हैं दमदार
मारुति की इस ग्रैंड विटारा मॉडल को दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, पहला स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5L K15C डुअल-जेट पेट्रोल और दूसरा इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक के साथ 1.5L TNGA पेट्रोल वाला है। ये इंजन 102bhp और 136.8Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल जायेगे। वहीं इसके मैनुअल वर्जन की बात करें तो इसमें AWD सिस्टम भी दिया आएगा। इस कार में ऑलग्रिप AWD सिस्टम में आपको 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे, जिसमे ऑटो, सैंड, स्नो और लॉक मोड़ शामिल होंगे।
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?