- विज्ञापन -
Home Auto Maruti की इस सस्ती कार के दीवाने हैं लोग 34 की माइलेज...

Maruti की इस सस्ती कार के दीवाने हैं लोग 34 की माइलेज और दमदार फीचर्स

Maruti  Wagon R में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह फैमिली कार 341 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।

Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

Maruti Wagon R: बाजार में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड है, लोग सस्ती गाड़ियां पसंद करते हैं। बाजार में किफायती कीमत पर मिलने वाली पांच सीटर गाड़ियों की अधिक सेल है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी की एक कार है Wagon R. इसमें बड़ी फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलता है। बच्चों की सेफ्टी के लिए रियर सीट पर बेल्ट दी गई है। इसके टॉप वेरिएंट में लग्जरी फीचर्स जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल मिलता है।

34 की माइलेज और हाई माइलेज

- विज्ञापन -

Maruti  Wagon R शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलती है। इसमें 1.2 लीटर का इंजन है, जो सीएनजी में भी आता है। सीएनजी पर यह कार 34 की माइलेज देती है। कार में 90 PS की पावर और 89 Nm टॉर्क देती है। इसमें सेफ्टी के तगडे फीचर्स दिए गए हैं। यह कार छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

दो ट्रांसमिशन बड़ा बूट स्पेस

Maruti  Wagon R में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह फैमिली कार 341 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। इसमें पावर स्टीयरिंग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version