MG Hector New Model: भारत में साल 2019 में एमजी मोटर ने शुरुआत की थी। एमजी मोटर ने अपने पहले मॉडल के रूप में एमजी हेक्टर एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी 3 साल बाद अपने इस एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। नए अवतार में एमजी हेक्टर (MG Hector) में कंपनी ने कौन से नए बदलाव किये और कौन से नए फीचर्स जोड़े गए हैं हम आपको बताते हैं। .
कैसा होगा एमजी हेक्टर का एक्सटीरियर?
एमजी हेक्टर के नए अवतार यानी फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने आगे की ओर ग्रिल में सबसे बड़ा बदलाव किया है, जिसमें बड़े साइज वाली क्रोम ग्रिल दी है। वहीं, ऊपर की ओर स्लीक LED डीआरएल है, जबकि नीचे हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स दिए हैं। हालांकि अभी भी एमजी हेक्टर में कंपनी ने बॉक्सी और बोल्ड लुक को बरकरार रखा है। इसके अलावा साइड में 18 इंच के अलावा डोर हैंडल्स पर क्रोम दिए हैं और पीछे की ओर एलईडी टेललैंप्स दिए हैं, जो आपस में कनेक्टेड भी हैं।
ADAS फीचर भी है शामिल
नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में कंपनी ने एडीएएस लेवल-2 सुविधा भी दी है, जिसमें 11 सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। ये फीचर्स कार चलते समय ड्राइविंग को आसान बनाते हैं और इसमें सबसे खास सुविधा यह है कि इस कार में ट्रैफिक जैम असिस्ट भी दिया है, जो ट्रैफिक के दौरान बिना स्टियरिंग या रेस पैडल का यूज किए ड्राइव करने की सुविधा देता है।
ऐसा है इंटीरियर
अब बात करें एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट कि तो इसके इंटीरियर को भी कंपनी ने अपडेट किया है। इसके इंटीरियर में कंपनी ने कॉकपिट स्टाइल इंटीरियर है, जिसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा। आपको बता दें, ये भारत में किसी गाड़ी में मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्प्ले है। वहीं, एमजी कि पुरानी कार में 10 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा इसमें 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 50 से ज्यादा इंग्लिश वॉइस कमांड और डिस्प्ले से ऑपरेटेड सनरूफ का फीचर भी शामिल है। इसमें एक बहुत ही खास फीचर भी मौजूद है, जिसे एंबिएंट लाइटिंग को भी वॉइस के द्वारा ही ऑपरेट किया जा सकता है। वहीं, इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और बड़ा बूट स्पेस भी दिया जा सकता है।
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव
एमजी कंपनी ने एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में पहले के जैसा ही 1.5-लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया है, 141bhp की आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। कंपनी ने अब इस कार के पेट्रोल मॉडल के लिए हाइब्रिड सेटअप को छोड़ दिया है और डीजल के साथ इस कार का इंजन 169बीएचपी जेनरेट करता है।
कब होगी लॉन्च?
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत एमजी हेक्टर के वर्तमान मॉडल से लगभग एक लाख रुपये अधिक हो सकती है। वहीं, बाजार में लॉन्च होने के बाद एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, जीप कम्पास, स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा। इसके अलावा इसके लॉन्च डेट की बात करने तो 11 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च होगी।