Maruti Brezza & Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने नई जेनरेशन की ब्रेजा और नई ग्रैंड विटारा को हाल ही में मार्किट में लॉन्च किया है। मारुति के दोनों ही मॉडल्स इंडो-जापानी ऑटोमेकर के बड़े प्रोडक्ट है, जिन्हें ग्राहकों ने खूब पसंद किया हैं। बीते महीने सितंबर में ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के 4.12 लाख से अधिक आर्डर पेंडिंग थे। कंपनी ने बैकलॉग को कम करने उद्देश्य से अपने मानेसर प्लांट में उत्पादन बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। मानेसर स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ने से कंपनी की एक लाख यूनिट्स बढ़ सकती है।
कंपनी ने बढ़ाया वोटिंग पीरियड
मारुति कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम प्लांट दोनों की प्रति वर्ष 15 लाख यूनिट की उत्पादन क्षमता है। वहीं मारुति का गुजरात स्थित प्लांट प्रति वर्ष 7.50 लाख यूनिट का उत्पादन करता है। वहीं, मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा और नई ग्रैंड विटारा एसयूवी के ऑर्डर्स बड़ी संख्या में पेंडिंग पड़े हुए हैं, इसी कारण इन गाड़ियों का वोटिंग पीरियड भी बहुत ज्यादा है। आपको बता दें, मारुति ग्रैंड विटारा का वोटिंग पीरियड 6 से 8 महीने का है, जबकि नई ब्रेजा का वोटिंग पीरियड 4 महीने का है।
इंजन और पावर
मारुति कंपनी ने नई ब्रेजा में लेटेस्ट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 103 पीएस पावर और 137 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया है। इसके आलावा मारुति की नई ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया है, जो 103पीएस की पावर और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन 116पीएस की पावर आउटपुट देने में सक्षम है। वहीं, स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन में सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी हुई है।