T20 World Cup Semifinal IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह पक्की है लेकिन शायद रोहित शर्मा की जगह अब डोल गई है। दरअसल सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया एडिलेड पहुंच गई है और इंग्लैंड के खिलाफ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। लेकिन प्रेक्टिस सेशन से एक बुरी खबर सामने कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स में प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।
रोहित के हाथ में लगी गेंद
बता दें कि रोहित नेट पर एस रघु के साथ थ्रो डाउन प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान उनके दाहिने हाथ में गेंद लग गई। इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नेट्स छोड़कर चले गए। हालांकि रोहित शर्मा की चोट कितनी गहरी है ये पता नहीं चल पाया है लेकिन रोहित ने दोबारा नेट पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
फॉर्म से बाहर हैं रोहित
वैसे भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जहां एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी दमदार रही हैं तो वो बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अगर इस टूर्नामेंट में उनकी परफॉर्मेंस की बात करें तो रोहित ने पांच मैचों में सिर्फ 89 रन बनाए हैं। हालांकि टीम चाहेगी कि सेमीफाइनल मुकाबले में वे अच्छा स्कोर बनाए जिसके लिए प्रेक्टिस करना जरूरी हैं।
इंग्लैंड का भी टीम इंडिया सा हाल
वैसे सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की टीम का भी यही हाल है क्योंकि टीम के तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान फिट नहीं है। और भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले उनके फिट होने की संभावना बहुत कम है। ऐसे में इंग्लैंड को जल्द ही उनकी जगह एक अच्छे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना होगा।