- विज्ञापन -
Home Auto सबके छक्के छुड़ाने आ गई ये नई बाइक, 25 पैसे में दौड़ेगी...

सबके छक्के छुड़ाने आ गई ये नई बाइक, 25 पैसे में दौड़ेगी 1km!

Okaya Disruptor की बुकिंग को शुरू कर दिया है। इस बाइक को कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स या फिर कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए घर बैठे भी बुक किया जा सकता है।

Okaya disruptor
Okaya disruptor

Okaya disruptor Upcoming Electric Bike: ओकाया बैटरी का नाम तो आपने सुना होगा। अब कंपनी अपनी धांसू बाइक बाइक Okaya Disruptor लेकर आई है। जल्द ही ये बाइक लॉन्च होगी। नई बाइक के लिए कंपनी जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। कंपनी अपने शुरुआती 1000 ग्राहकों को केवल 500 रुपये देकर इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुक करने की सुविधा दे रही है। 1000 ग्राहकों के बाद इस बाइक को बुक करने के लिए 2500 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। ये यंग जनरेशन बाइक है, जिसे बेहद डैशिंग लुक्स में बनाया गया है।

2 मई को होगी लॉन्च

- विज्ञापन -

Electric Vehicles की मार्केट में डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, यही वजह है कि ऑटो कंपनियां ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए फुली-पैक्ड फीचर्स से लैस नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। Okaya EV भी अब अगले हफ्ते 2 मई 2024 को अपने प्रीमियम ब्रैंड Ferrato के तहत भारतीय बाजार में एक नई Electric Bike लॉन्च करने वाली है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

जबरदस्त टॉप स्पीड

बता दें ग्राहकों के लिए Okaya Disruptor की बुकिंग को शुरू कर दिया है। इस बाइक को कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स या फिर कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए घर बैठे भी बुक किया जा सकता है। जानकारी  अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.97 kWh LFP बैटरी दी जा सकती है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 129 किलोमीटर तक चलेगी। इस बाइक को चलाने का खर्च काफी कम है, ये बाइक सिर्फ 25 पैसा प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ेगी। ये बाइक 95 kmph की टॉप स्पीड देगी।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version