- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की इन 3 बाइक्स की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, जानिए क्या...

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की इन 3 बाइक्स की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स?

- विज्ञापन -

Royal Enfield best-selling motorcycles: भारत में रॉयल एनफील्ड बाइक्स  ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर है। 350 सीसी सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक्स की बिक्री रॉयल एनफील्ड बाइक की ही होती है। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का अलग ही दबदबा है और होंडा, जावा और  येज्दी जैसी कंपनियां भी रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने तैयार है। होंडा ने तो 350 सीसी सेगमेंट में अपना मॉडल लॉन्च भी किया है, जो रॉयल एनफील्ड मॉडल्स की बिक्री के साथ बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए हुए है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही के कुछ महीनें पहले अपना   

 Hunter 350 मॉडल लॉन्च किया है। वहीं, सितंबर महीने में रॉयल एनफील्ड के कुछ मॉडल्स की जमकर  बिक्री हुई है, जिसमें पहले नंबर पर है –

1. Royal Enfield Classic 350
रॉयल एनफील्ड कंपनी की बहुत सालों से सबसे अधिक बिक्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मॉडल की है। 2021 में कंपनी ने क्लासिक 350 को अपडेट करते हुए इसमें जे-सीरीज़ इंजन दिया था, जो बहुत स्मूथ और फ्यूल इफिशिएंट है। वहीं, सितंबर महीने में रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल की 27,571 यूनिट्स की बिक्री हुई है।  इस आधार पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 ने बिक्री में 2021 के मुकाबले 101 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। 

2. Royal Enfield Hunter 350
रॉयल एनफील्ड कंपनी का  Royal Enfield Hunter 350 दूसरे नंबर का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। कंपनी ने अपने  Royal Enfield Hunter 350 बीते कुछ महीने पहले ही बाजार में लॉन्च किया था। रॉयल एनफील्ड का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी शुरूआती कीमत 1.49 लाख रुपये है। पिछले महीने सितंबर में Royal Enfield Hunter 350 की 17,118 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस आधार पर नई बाइक होने पर भी इस मॉडल ने बाजार में अपनी जबरदस्त  हिस्सेदारी की है। 

3. Royal Enfield Meteor 350
रॉयल एनफील्ड का तीसरे नंबर का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल  Royal Enfield Meteor 350 है, जिसकी सितंबर 2022 में  10,840 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालाँकि पिछले साल सितंबर में इस बाइक की कुल 6,184 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की एक क्रूजर बाइक है, जो लंबे सफर के लिए बहुत आराम दायक है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version