- विज्ञापन -
Home Auto बाइक लवर्स को Royal Enfield की इस बाइक का है इंतजार, फीचर्स...

बाइक लवर्स को Royal Enfield की इस बाइक का है इंतजार, फीचर्स ऐसे की Ducati भी जाए शरमा

Royal Enfield Roadster 450 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट, गोल हेडलाइट मिलेगी। बाइक में नेविगेशन, बडे टायर, सिंगल आरामदायक सीट और फुटपैग दिए गए हैं।

Royal Enfield Roadster 450 launch, Royal Enfield Roadster 450 price, Royal Enfield bikes, bikes under 1 lakhs, petrol bikes
Royal Enfield Roadster 450

Royal Enfield Roadster 450: रॉयल एनफील्ड कुछ भी बना दे लोग उसके बाइक्स के पीछे दीवानों की तरह पागल जाते हैं। कंपनी ऐसी ही अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने वाला है इस बाइक का नाम है Royal Enfield Roadster 450. बाजार में यह बाइक Honda CB300R, और TVS Apache RTR 310 जैसी मोटरसाइकिलों की खटिया खड़ी कर देगी। बताया जा रहा है कि साल 2024 के मध्य में इसे लॉन्च किया जाएगा।

बाइक में 17 इंच के अलॉय इसे अलग ही लुक देंगे

- विज्ञापन -

अनुमान है कि यह बाइक 2.50 लाख रुपये तक शुरुआती कीमत में मिलेगी। इसमें 450 सीसी का सुपर पावर इंजन मिलेगा। बाइक में 17 इंच के अलॉय इसे अलग ही लुक देंगे। इसके अलावा बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जो चलने में स्मूथ और हाई माइलेज निकालता है। बाइक में सड़क पर 40bhp की पावर और 45 Nm का टॉर्क देगी। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आएगी, जिससे इसे सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों में चलाने में आसानी होगी।

Royal Enfield Roadster 450 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

Royal Enfield Roadster 450 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, LED लाइट, गोल हेडलाइट मिलेगी। बाइक में नेविगेशन, बडे टायर, सिंगल आरामदायक सीट और फुटपैग दिए गए हैं। यह बाइक ट्यूबलेटस टायर के साथ आएगी। इसे खराब सड़कों पर चलने के लिए हाई एंड बनाया गया है। जिससे यह जमीन पर टच न हो। बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देगा।

ये भी पढ़ें Royal Enfield की यह बाइक है रॉयल लोगों की पसंद, पहाड़, पानी या रेत हर जगह दौड़ेगी सरपट

ये भी पढ़ें Royal Enfield के दीवानों की पहली पसंद हैं ये बाइक्स, माइलेज और लुक्स दमदार

- विज्ञापन -
Exit mobile version