- विज्ञापन -
Home Auto Safest SUV in India: सेफ्टी के मामले में इन 5 एसयूवी पर ग्राहकों...

Safest SUV in India: सेफ्टी के मामले में इन 5 एसयूवी पर ग्राहकों ने सबसे ज्यादा जताया भरोसा, मिली 5 रेटिंग

- विज्ञापन -

Safest SUV in India: आजकल सड़कों पर दुर्घटनाएं बहुत होती है ऐसे में जब भी हम कोई नई कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले यही देखते हैं कि कार सेफ्टी के मामले में कैसी है? आज हम आपको भारत में बनी ऐसी 5 एसयूवी कार के बारे में बताते है जिन्होंने सेफ्टी में 5 स्टार की रेटिंग्स हासिल की हैं। ग्लोबल एनसीएपी ने सेफ ‘कार्स फॉर इंडिया प्रोग्राम’ के अंतर्गत कारों का क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें कई मेड-इन-इंडिया SUV में यात्रा करने वालों की सेफ्टी के बारे में पता चला है। सेफ्टी के मामले में 5 स्टार की रेटिंग्स हासिल करने वाली मेड-इन-इंडिया SUV में पहले नंबर पर है –

1. VW TAIGUN & SKODA KUSHAQ
मेड-इन-इंडिया SUV सेफ्टी लिस्ट में सबसे पहले VW Taigun और Skoda Kushaq SUV आती हैं। ये MQB AO IN पाए आधारित कार हैं  और इस दोनों ही SUVs को हाल ही में GNCAP ने क्रैश टेस्ट किया। एडल्ट्स और बच्चों की सेफ्टी में ताइगुन और कुशाक दोनों कार ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की हैं।  

2. TATA PUNCH
भारत में टाटा मोटर्स वाहन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है, जिसने 2021 में देश में एक छोटी एसयूवी- पंच को लॉन्च किया था। इस सेगमेंट में टाटा के इस मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की टाटा पंच ने ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 5 और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग हासिल की है। 

3. MAHINDRA XUV300 
भारत में सेफ्टी के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर  महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा  MAHINDRA XUV300 है। ग्लोबल एनसीएपी में हुए क्रेश टेस्ट में इस एसयूवी कार ने एडल्ट्स के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों के लिए 4 स्टार अपने नाम किये है। 

4. MAHINDRA XUV700
सेफ्टी की टॉप 5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर भी महिंद्रा की MAHINDRA XUV700 है ,जिसने ग्लोबल एनसीएपी में हुए क्रेश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार हासिल किए है।  

5. TATA नेक्सॉन
सेफ्टी के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में 5वें नंबर पर टाटा की नेक्सॉन एसयूवी कार है। टाटा की ये कार पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कार थी। ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में  टाटा नेक्सॉन ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है ,जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए  5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग अपने नाम की है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version