- विज्ञापन -
Home Auto September SUV sales: सितंबर में इन कारों की हुई जमकर बिक्री, जानिए...

September SUV sales: सितंबर में इन कारों की हुई जमकर बिक्री, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स?

- विज्ञापन -

September SUV sales: भारतीय बाजार में पिछले महीने नवरात्री फेस्टिव सीजन में कारों की जम कर बिक्री हुई है। अगर आप भी इस दिवाली गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बताते है पिछले महीने सितम्बर में कौन सी गाड़ी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। आज हम आपको बेस्ट 5 सेलिंग एसयूवी कार की लिस्ट  के बारे में बताते है। 
 
2022 Maruti Suzuki Brezza 
मारुति सुजुकी की ये ब्रेजा कार को कंपनी ने इस साल मॉर्डन लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। पिछले महीने सितंबर 2022 में मारुति की ब्रेजा कार की 15,445 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में मारुति की ये ब्रेजा कार सबसे पहले नंबर पर रही है। 

Tata Nexon 
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन कार सेलिंग में दूसरे नंबर पर रही है ,जिसकी 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा की ये कार  मारुति सुजुकी ब्रेजा से मात्र 927 यूनिट्स ही पीछे रही है। टाटा मोटर्स की इस टाटा नेक्सॉन कार को की  Global NCAP से सेफ्टी के मामले में 5 रेटिंग पॉइंट मिले है।

Hyundai Creta 
हुंडई की ये  हुंडई क्रेटा एसयूवी कार ने टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही। हुंडई की क्रेटा एसयूवी कार की  सितंबर महीने में  12,866 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आपको बता दे पिछले साल इसी महीने  सितंबर में हुंडई की इस कार की बिक्री 12,577 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 

Tata Punch 
बेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 5 लिस्ट में टाटा मोटर्स की दो गाड़ियां शामिल है ,जिसमे एक कार ने  लॉन्च के बाद से ग्राहकों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि इस कार की सितम्बर महीने में ही 12,251 यूनिट्स की बिक्री हो गयी थी। 

Hyundai Venue 
बेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 5 लिस्ट में हुंडई की एक और कार शामिल है ,जिसकी सितम्बर महीने में 11033 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कार का फेसलिफ्ट वर्जन और एन-लाइन वर्जन को ग्राहकों के लिए बाजार में पेश किया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version