- विज्ञापन -
Home Auto Skoda की नई कार आ गई, Verna और Dezire का होगा सूपड़ा...

Skoda की नई कार आ गई, Verna और Dezire का होगा सूपड़ा साफ

Skoda Octavia साल 2000 से ऑक्टेविया के सबसे स्पोर्टी वेरिएंट्स को लोकप्रिय 'vRS' नाम के साथ पेश किया जाता है। 2.0 TSI इंजन से लैस vRS मॉडल 265bhp आउटपुट जेनरेट करता है।

Skoda Octavia

Skoda Octavia: स्कोडा अपने सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। कंपनी अपनी धांसू कार ऑक्टेविया का नया वर्जन लेकर आने वाला है। हाल ही में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू किया है। कंपनी के अनुसार नया अपडेटेड वर्जन आने के बाद पुराना स्कोडा ऑक्टेविया स्पोर्टलाइन और vRS दोनों वर्जन में जारी रहेंगे। बता दें ऑक्टेविया स्पोर्टलाइन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं।

फोर्थ जनरेशन कार है

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार ऑक्टेविया का प्रोडक्शन म्लादा बोलेस्लाव में शुरू हुआ है, जल्द इसके भारत आने की उम्मीद है। इसमें चार पेट्रोल और दो डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यह धांसू कार 265 बीएचपी तक की पॉवर जेनरेट करेगी। यह एक माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में भी मिलेगी। कंपनी की यह नई कार एडवांस फोर्थ जनरेशन कार है। इसमें न्यू डिजाइंड ग्रिल, नई एलईडी मैट्रिक्स बीम हेडलाइट्स और वॉयस असिस्टेंट में चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन का फीचर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में सभी एलईडी लाइट हैं

साल 2000 से ऑक्टेविया के सबसे स्पोर्टी वेरिएंट्स को लोकप्रिय ‘vRS’ नाम के साथ पेश किया जाता है। 2.0 TSI इंजन से लैस vRS मॉडल 265bhp आउटपुट जेनरेट करता है।  इसमें शाइनी ब्लैक डिटेल्स और पीछे की तरफ रेड रिफ्लेक्टर स्ट्रिप है, जो इसके स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। कार में अलॉय व्हील और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। कार में छह एयरबैग के साथ एडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा। कार में सभी एलईडी लाइट हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version