- विज्ञापन -
Home Auto Sonalika Tractors: सोनालिका ने अपने ट्रैक्टर्स की कीमतों का वेबसाइट पर किया खुलासा,...

Sonalika Tractors: सोनालिका ने अपने ट्रैक्टर्स की कीमतों का वेबसाइट पर किया खुलासा, जानिए 10 ट्रैक्टरों की प्राइस लिस्ट

- विज्ञापन -

Sonalika Tractors: आज के समय में देशभर के किसानों के लिए ट्रैक्टर एक बैलगाड़ी की तरह हो गया है जिसके बिना ​खेती-बाड़ी करना बहुत मुश्किल है। ऐसे में देशभर की स्वदेशी कंपनियों ने अपने एक से बढ़कर एक नई ट्रैक्टर को बाज़ार में पेश किया हुआ है। इस बीच प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) ने अपनी पूरी ट्रैक्टर रेंज की कीमतों का खुलासा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर करने का फैसला लिया है। कीमतों को वेबसाइट पर शेयर करने को लेकर कंपनी अधिकारियों का कहना है कि किसानों को ट्रैक्टर खरीदने को लेकर उनकी कीमत क्या है? इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब उन्हें वेबसाइटों पर जानकारी मिलेंगी तो उनके लिए यह आसान होगा।  

जानिए कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा?

सोनालीका ट्रैक्टर्स (Sonalika Tractors) कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, “आज के किसान काफ़ी प्रगतिशील हैं और बढ़ती डिजिटल मौजूदगी के कारण अच्छी तरह से सूचित रहते हैं। ट्रैक्टर खरीदने के निर्णय को सरल बनाने में कीमतें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, परन्तु ट्रैक्टर की कीमत से सम्बंधित कुछ चुनौतियाँ बरसों से किसानों की परेशानी बनी हुई हैं। हम अपनी कंपनी वेबसाइट पर अपने ट्रैक्टर रेंज की कीमतों को दर्शाने के लिए उत्साहित हैं जो कृषि समुदाय में उत्साह को और भी ज़्यादा बढाएगा।” 

जानिए कितनी है इसके ट्रैक्टरों की कीमतें

आपको बता दें कि भारत में सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractors) कंपनी ट्रैक्टर इंडस्ट्री में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है। सोनालिका ग्रुप (Sonalika Group) ने अपने ट्रैक्टरों के निर्माण और बिक्री के लिए इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड की स्थापना की है। जानिए कितनी है इसके ट्रैक्टरों की कीमतें?

1. सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर
   ₹6.60 से लेकर 6.85 लाख रुपए 

2. सोनालिका सिकंदर डीआई 35
   ₹5.65 से लेकर 5.95 लाख रुपए 

3. सोनालिका GT 20
   ₹3.25 से लेकर 3.60 लाख रुपए

4. सोनालिका 42 आरएक्स सिकंदर
   ₹6.45 से लेकर 6.70 लाख रुपए 

5. सोनालिका डीआई 750III
   ₹7.45 से लेकर 7.90 लाख रुपए

6. सोनालिका डीआई 734 पावर प्लस
   ₹4.68 से लेकर 5.10 लाख रुपए

7. सोनालिका सिकंदर डीआय 55 डी एल एक्स 4wdF
   ₹7.87 से लेकर 8 लाख रुपए

8. सोनालिका 42 डीआई सिकंदर
   ₹6.45 से लेकर 6.70 लाख रुपए

9. सोनालिका WT 60
   ₹8.90 से लेकर 9.25 लाख रुपए

10 सोनालिका 47 टाइगर
   ₹7.40 से लेकर 7.85 लाख रुपए
 

आपको बता दें कि सोनालिकका ट्रैक्टर्स की यह कीमतें ऑन रोड प्राइस है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version