- विज्ञापन -
Home Auto Tata की इस 7 Seater कार का है मार्केट में ‘दबदबा’, हाई...

Tata की इस 7 Seater कार का है मार्केट में ‘दबदबा’, हाई माइलेज और कीमत बहुत कम

Safari शुरुआती कीमत 20.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में पैडल शिफ्टर्स और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है।

Tata Safari: टाटा मोटर्स की बाजार में कई सात सीटर कार हैं। इनमें से एक है Tata Safari इस कार को क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें केवल डीजल वेरिएंट अवेलेबल है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में चौड़े टायर साइज और अलॉरू व्हील मिलते हैं।

2.0-लीटर का हाई पावर डीजल इंजन

- विज्ञापन -

Safari शुरुआती कीमत 20.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में पैडल शिफ्टर्स और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। कंपनी इसमें 10 वेरिएंट ऑफर करती है। कार में 2.0-लीटर का हाई पावर डीजल इंजन मिलता है। कार में 10-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम आता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

कार का टॉप वेरिएंट 34.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। टाटा की इस बिग साइज कार में कंपनी LED हेडलाइट और डीआरएल देती है। इसमें क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 168 बीएचपी की पावर मिलती है। कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील और सनरूफ ऑफर की जाती है। कंपनी का दावा है कि कार में 16.3 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version