- विज्ञापन -
Home Auto Triumph की नई बाइक Rocket लॉन्च, हॉलीवुड सा लुक, कार जैसे फीचर्स,...

Triumph की नई बाइक Rocket लॉन्च, हॉलीवुड सा लुक, कार जैसे फीचर्स, जानें क्या रखी गई है इसकी कीमत

Triumph rocket 3 storm r 5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी। इसमें स्टाइलिश एग्जॉस्ट लगा हुआ मिलेगा। कंपनी अपनी रॉकेट 3 GT को 22.59 लाख रुपये में ऑफर कर रही है।

Triumph rocket 3 storm r
Triumph rocket 3 storm r

Triumph rocket 3 storm r: ट्रायम्फ इंडिया की बाइक्स में हाई क्लास लुक मिलता है। लुक्स के अलावा कंपनी अपनी बाइक्स में धाकड़ इंजन पावर देता है। बाइक में गोल हेडलाइट इसके फ्रंट का बेहद बोल्ड देते हैं। कंपनी ने बाजार में अपनी रो नई बाइक Triumph rocket 3 storm r और Triumph rocket 3 storm gt लॉन्च किया है। इस बाइक में चौड़े मोटे टायरों के साथ डिस्क ब्रेक ऑफर किया गया है। बाइक में हाई स्पीड मिलती है।

3 कलर और हाई स्पीड

- विज्ञापन -

Triumph rocket 3 storm r 5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेगी। इसमें स्टाइलिश एग्जॉस्ट लगा हुआ मिलेगा। कंपनी अपनी रॉकेट 3 GT को 22.59 लाख रुपये में ऑफर कर रही है। कंपनी अपने इस मॉडल में तीन कलर ऑफर कर रही है। बाइक में स्विंगआर्म गार्ड और राइडर के लिए फुटरेस्ट, पिलियन, ब्रेक और गियर पैडल, लीवर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

सड़क पर 165bhp की पावर देता

इस जबरदस्त बाइक में किसी कार जिनती ताकत देने वाला 2458cc का इंजन है। यह हाई पावर 3-सिलेंडर इंजन है। जो सड़क पर 165bhp की पावर देता है। बाइक में 225 nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन आता है। बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। कंपनी इसमें स्पोक व्हील का भी ऑप्शन देता है। बाइक में एलईडी लाइटिंग और हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर दिया गया।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version