- विज्ञापन -
Home Auto TVS Best Selling Scooters: टीवीएस के इन 3 स्कूटर्स की हो रही...

TVS Best Selling Scooters: टीवीएस के इन 3 स्कूटर्स की हो रही है जमकर बिक्री, कीमत भी है बहुत कम

- विज्ञापन -

TVS Scooters: भारत में कई साल पहले होंडा ने टू-व्हीलर्स सेगमेंट में पहला गियरलेस स्कूटर लॉन्च किया था। होंडा के इस स्कूटर को ग्राहकों ने खूब पसंद किया था। बिना मैनुअल गियर शिफ्टिंग के ये स्कूटर बाइक जैसी ही परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इसके बाद कई कंपनियों ने भी होंडा की तरह ही बाजार में अपने गियरलेस स्कूटर लॉन्च किए थे। आपको बता दें, होंडा अभी भी इस तरह के स्कूटर बनाने में बाकी कंपनियों से आगे ही है। वहीं, कुछ अन्य कंपनियों के स्कूटर्स को भी ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, जिसमें टीवीएस टू-व्हीलर्स भी शामिल है। पिछले महीनें सितंबर 2022 में टीवीएस के 3 स्कूटर्स की जमकर बिक्री हुई हैं, जिसमें TVS Jupiter, TVS Ntorq और  TVS Scooty Pep+ शामिल है। 

TVS Jupitar 

टीवीएस का जुपिटर मॉडल की पिछले महीनें सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने 110cc इंजन और 125cc का इंजन दिया है। इसकी कीमत 63,102 रुपये से शुरू होकर 69,602 रुपये तक है। पिछले महीनें सितंबर में टीवीएस जुपिटर की 
82,394 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर 2021 में इस स्कूटर की 56,339 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टीवीएस जुपिटर स्कूटर ने इस साल बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

TVS Ntorq 

टीवीएस का दूसरा सबसे ज्यादा बिक्री वाला मॉडल सितंबर 2022 में TVS Ntorq रहा है। TVS Ntorq का डिजाइन देखने में स्पोर्टी है और ये 
गियरलेस स्कूटर है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी हुई है। इसके साथ ही टीवीएस का ये स्कूटर कई कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध है। 
पिछले महीनें सितंबर में इस स्कूटर की 31,497 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में TVS Ntorq की 29,452 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस आधार पर इस स्कूटर की बिक्री में 7 प्रतिशत की वार्षिक सालाना बढ़ोत्तरी हुई है। 

TVS Scooty Pep+

टीवीएस का तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS Scooty Pep Plus है।  TVS Scooty Pep Plus स्कूटर बाजार में बहुत लम्बे समय से बिक रहा है। सितंबर महीनें में टीवीएस के इस स्कूटर की 9,518 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि सितंबर 2021 में 7,259 यूनिट्स बिकी थी। वार्षिक आधार पर इस स्कूटर ने 31 प्रतिशत की ग्रोथ की है। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version