- विज्ञापन -
Home Auto 70 हजार से कम कीमत, 69 की माइलेज, TVS की इस बाइक...

70 हजार से कम कीमत, 69 की माइलेज, TVS की इस बाइक के पीछे दीवाने हैं युवा

TVS Sport का बेस मॉडल 66557 रुपये में आता है। वहीं, बाइक का टॉप मॉडल 77994 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। टीवीएस की इस जबरदस्त बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

TVS Sport
TVS Sport

TVS Sport: बाजार में आए दिन नई बाइक लॉन्च होती हैं। लेकिन कुछ बाइक ऐसी हैं जिनकी डिमांड कम नही होती। ऐसी ही दो बाइक हैं TVS Sport और Hero Splendor. किफायती कीमत और हाई माइलेज इन बाइक्स के बिकने के पीछे प्रमुख कारण है। कंपनियां भी इन बाइक्स में न्यू जनरेशन के लिए लुक्स में बदलव करती रहती हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और माइलज के बारे में बताते हैं।

- विज्ञापन -

TVS Sport

TVS Sport का बेस मॉडल 66557 रुपये में आता है। वहीं, बाइक का टॉप मॉडल 77994 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। टीवीएस की इस जबरदस्त बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक हाई परफॉमेंस देती है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें 70 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकल जाती है। यह बाइक अलॉय व्हल के साथ आती है। इसमें हाई पावर 109.7cc का इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

Hero Splendor

इसमें 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Hero की इस बाइक में सिंगल सीट दी गई है, जो आरामदायक सफर देती है। इसमें हाई पावर 100 सीसी का इंजन मिलेगा। यह बाइक बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ मिलती है। बाइक पर कंपनी की बैचिंग दी गई है। बाइक में ब्लैक, सिल्वर समेत डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक डिजिटल कंसोल के साथ आती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version