- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Car Launch: नवंबर महीने में लॉन्च होगी ये 5 जबरदस्त कार,...

Upcoming Car Launch: नवंबर महीने में लॉन्च होगी ये 5 जबरदस्त कार, जानिए क्या होंगे फीचर्स और इनकी कीमत?

- विज्ञापन -

Car Launch in November 2022: भारत में फेस्टिव सीजन में कई कंपनियों ने अपने नए और अपडेटिड वर्जन लॉन्च किए है। अब इस साल के आखिर में भी कई कंपनियां अपनी कारें लॉन्च करने वाली है। नवंबर महीने में टोयोटा, जीप से लेकर चाइनीज कंपनी  BYD अपनने मॉडल लॉन्च करने वाली है। इन गाड़ियां में SUV, MPV और इलेक्ट्रिक कार शामिल है, जो अगले महीने लॉन्च होने वाली है। हम आपको बताते हैं अगले महीने कौन सी गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। 

1. Jeep Grand Cherokee 
11 नवंबर को जीप कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी, ग्रैंड चेरोकी को लॉन्च करने वाली है। जीप का ये चौथा मॉडल होगा, जो स्थानीय रूप से कंपनी के द्वारा असेंबल किया जाएगा। जीप की ग्रैंड चेरोकी एसयूवी कार में  2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है। वहीं,आपको जीप की इस एसयूवी में फोर-व्हील ड्राइव और सेलेक्टेबल टेरेन मोड (ऑटो, स्पोर्ट, मड/सैंड और स्नो) देखने को मिल सकते है। 

2. BYD Atto 3 
भारत में हाल ही में चीनी कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना  Atto 3 मॉडल लॉन्च किया था। हालाँकि  BYD ने अभी अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत का ऐलान नवंबर महीने में करेगी। Atto 3 में कंपनी ने 60.48kWh का बैटरी पैक दिया है, जो 521 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। Atto 3 का इलेक्ट्रिक मोटर 201hp और 310Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 

3. Toyota Innova Hycross 
टोयोटा कंपनी बहुत जल्द अपना नया इनोवा हाइक्रॉस मॉडल लॉन्च करने वाली है। Innova Hycross में कंपनी ने नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया है। इसके अलावा टोयोटा का ये मॉडल 6 और 7 सीटर ऑप्शन में मिल सकता है। वहीं, Toyota Innova Hycross में 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। टोयोटा का ये मॉडल नवंबर के आखिरी तक लॉन्च हो सकता है। 

4. Pravaig electric SUV – 25 नवंबर

बेंगलुरू की स्टार्ट-अप प्रवेग बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करने वाली है। प्रवेग की ये इलेक्ट्रिक सेडान कार 25 नवंबर को लॉन्च होगी। इस सेडान के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी 200 किमी प्रति घंटे से भी अधिक टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये  इलेक्ट्रिक कार  500 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, चार्जिंग उपकरणों के लिए 220V सॉकेट के साथ पीएम 2.5 एयर फिल्टर के एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, यूएसबी सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए है। 

5. एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट
एमजी कंपनी बहुत जल्द अपने हेक्टर मॉडल का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी में कंपनी ने एक बड़े ग्रिल के साथ बदले हुए हेडलैम्प्स और एक नया बम्पर दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें 14-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS फीचर्स भी दिए जाने की उम्मीद है। हालाँकि इसके इंजन में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को नवंबर के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version