- विज्ञापन -
Home Auto Used Cars: मारुति की ये कार मिल रही है 3 लाख से...

Used Cars: मारुति की ये कार मिल रही है 3 लाख से भी सस्ती, ऑल्टो और स्विफ्ट पर है बंपर छूट, जानिए क्या है पूरी खबर

- विज्ञापन -

Used Car under 3 Lakh: भारत में ग्राहकों के लिए नई कार खरीदने के कई ऑप्शन है, जिसमें महंगी से लेकर सस्ती सभी प्रकार की गाड़ियां शामिल हैं। लेकिन अगर आपका बजट नई कार खरीदने का नहीं है, तो चिंता मत कीजिए पुरानी कार के लिए भी ग्राहकों को बहुत सारे ऑप्शन मिल सकते हैं। अगर आप भी कम बजट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको मारुति सुजुकी की कुछ सेकंड हैंड कारों के बारे में बताते हैं, जो आपको 3 लाख से भी कम के बजट में मिल सकती है। 

 

मारुति सुजुकी की ट्रू वेल्यू पर है लिस्टेड 

मारुति की यूज्ड कार कंपनी की वेबसाइट ट्रू वेल्यू पर देखी गयी है। इन कारों को पर कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी और 3 फ्री सर्विस मिल रही है। यूज्ड कारों में मारुति की सभी पॉपुलर कारें शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट पर इन सभी कारों को हाल ही में देखा गया है। 

1. ट्रू वेल्यू  वेबसाइट पर लिस्ट की कारों में सबसे पहली कार मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई (Alto 800 LXI) है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये बताई गयी है। ऑल्टो का ये  2019 का मॉडल है, जो अभी तक 77,852 किमी चली हुई है। मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई में पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार का रजिस्ट्रेशन मानेसर का है और ये सेकेंड ओनर कार है। 

2. वेबसाइट पर दूसरा मॉडल वैगनार एलएक्सआई (Wagon R LXI) है, जिसकी कीमत 2.95 लाख रुपये है। वैगनार एलएक्सआई 2016 का  पेट्रोल इंजन मॉडल है और 1,75,280 किमी चल चुका है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है, जो नई दिल्ली से रजिस्टर्ड है। 

3. लिस्ट में तीसरी कार रिट्ज वीडीआई (Ritz VDI) है, जिसकी कीमत 2.80 लाख रुपये है। इस कार का यह 2015 का  पेट्रोल इंजन मॉडल है, जो अभी तक 77,852 चल चुकी है। यह फर्स्ट ऑनर कार है, जिसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है। 

4. वेबसाइट की लिस्ट में चौथी कार मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई (Maruti Swift LXI) है, जिसकी कीमत 2.90 लाख रुपये है। यह एक पेट्रोल इंजन है, जो 77,813 किमी चली हुई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन फरीदाबाद का है और मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई थर्ड ओनर कार है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version