- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha E01 Electronic Scooter: बाज़ार में धमाल मचाने आया यामाहा धाकड़ स्कूटर, देगा...

Yamaha E01 Electronic Scooter: बाज़ार में धमाल मचाने आया यामाहा धाकड़ स्कूटर, देगा 100 किमी की रेंज; जानें कीमत

- विज्ञापन -

Yamaha E01 Electronic Scooter: देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और बहुत सारी कंपनियां अपने नई टेक्नोलॉजी वाले स्कूटर्स को लॉन्च कर रही है। इस कड़ी में प्रतिष्ठित कंपनी यामाहा ने अपना नया स्कूटर Yamaha E01 Electronic Scooter भारतीय मार्केट में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्कूटरो को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है जिसे विशेष टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया गया है। यामाहा ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजान व बॉडी लुक में बड़ा बदलाव किया है जिससे यह और अधिक शानदार व दमदार लगता है।

जानिए कैसे होंगे Yamaha E01 Electronic Scooter फीचर्स?

 

इस स्कूटर को आप मात्र एक बार में चार्ज कर सकते हैं और उसके बाद यह 100 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है। 
इस स्कूटर में 125 CC के इंजन को शामिल किया गया है जिसकी पावर क्षमता बाइक के मुकाबले होगी। 
यामाहा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी सेटअप वाले हेडलैंप और टेललैंप, अंडर सीट स्टोरेज, कंफर्टेबल सीट मिलेगी। 
साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक, एबीएस, चौड़ी टायर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाले डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं।  

 

जानिए कितनी होगी कीमत?

यामाहा कंपनी की ओर से इस स्कूटर की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रूपए के आसपास होगी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version