- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha electric scooter: यामाहा ने धांसू लुक में लाॅन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, Royal...

Yamaha electric scooter: यामाहा ने धांसू लुक में लाॅन्च की इलेक्ट्रिक स्कूटर, Royal Enfield से होगी टक्कर; जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

Yamaha Neo’s electric scooter: आज के समय इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत डिमांड बढ़ रही है ऐसे में ऑटो बाजार में भी एक से बढ़कर एक स्कूटर निकालने की होड़ लगी हुई है। अब यामाहा (Yamaha Motor Company) ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च किया है जिसके बारे में बताया जा रहा है रॉयल एन्फील्ड (Royal Enfield) को कड़ी टक्कर देने वाली है। दरअसल, यामाहा कंपनी ने इसी कड़ी में अपने नए अपडेट वर्जन के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में लॉन्च किया है। 

यामाहा बाइक की तुलना रॉयल एन्फील्ड बाइक से की जाती है

आपको बता दें कि यामाहा कंपनी को भारत में पसंद करने वालों का एक बड़ा वर्ग है जो आज भी यामाहा की गाड़ियों को पसंद करते है। वहीं, यामाहा बाइक्स की बात की जाए तो इन्हें इनकी मजबूती के लिए काफी पसंद किया जाता है भले ही यामाहा बाइक्स माइलेज में भी कम हो फिर भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई। यामाहा बाइक्स के इंजन की मजबूती की बात करें तो इसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। आपको बता दें कि यामाहा बाइक की तुलना रॉयल एनफील्ड बाइक से की जाती है। यानी यामाहा ही एक ऐसी बाइक है जो रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेती है।

Yamaha NEO और Yamaha E01 लॉन्च

यामाहा (Yamaha Motor Company) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वेरियंट Yamaha NEO और Yamaha E01 बाजार में लॉन्च किए हैं, जिसमें Yamaha NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने यूरोपीय बाजार में पेश किया गया है। वहीं Yamaha E01 को कंपनी ने ताइवान बाजार में पेश किया है। वहीं स्कूटर की खासियत के बारे में बताये तो इन स्कूटर्स को ऐसे बनाया गया कि इन पर किसी प्रकार के स्क्रैच का कोई असर नहीं पड़ेगा।

#Malaysia To Be #Testing Ground For #Yamaha E01 #Electric Scooter#ElectricVehiclehttps://t.co/GByP3YUYHd pic.twitter.com/MiQJDI3uaq

— Lowyat.NET (@LowyatNET) April 22, 2022

शानदार है फीचर्स 

Yamaha Neo मॉडल के पावर की बात करें तो इसमें  50.4V, 19.2Ah लिथियम आयन बैटरी को जोड़ा गया है और इसकी पावर 50cc स्कूटर के बराबर बताई जा रही है। ये स्कूटर नियो ड्यूल बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है और सिंगल चार्ज पर भी ये स्कूटर  68 किमी तक चलाई जा सकती है। आपको बता दें कि इसे फुल चार्ज करने में कम से कम 8 घंटे का समय लगता है। Yamaha E01 के लुक और डिजाइन की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्पोर्टी डिजाइन के साथ मैक्सी स्टाइल स्कूटर के साथ देखने को मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रोमिनेंट फ्रंट फेशिया, ड्यूल हेडलाइट्स, एक कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और सिंगल-पीस सीट के साथ पेश किया है। वही, आपको बता दें कि कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स में  डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दे रही है है। कंपनी ने  इस स्कूटर में तीन राइड मोड इको, नॉर्मल और पॉवर मोड भी जोड़े है।

अगर है आप भी गाड़ियों के शौकीन तो इन सभी खबरों को जरूर पढ़े  | 👇 👇

Also Read: Automatic Transmission Cars: अब ड्राइवर सिर्फ गाड़ी चलाने पर दें ध्यान, गियर बदलने की जिम्मेदारी Paddle Shifters पर छोड़िए

Also Read: MG Hector New SUV: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही एमजी हेक्टर की नई आलीशान एसयूवी, जानिए फीचर्स

Also Read: लाॅन्च हुआ दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला Electric Auto, 50 डिग्री तापमान का भी नहीं होगा असर

Also Read: लेटेस्ट फीचर्स के साथ अगस्त को लाॅन्च हो रही Toyota Urban Cruiser Hyryder; जानिए कीमत

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Also Read: फिर धमाल मचाने को तैयार Royal Enfield, 2 पावरफुल माॅडल करेगा लाॅन्च; होंगे शानदार फीचर्स

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version