- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha Motor: यामाहा ने अपनी इस बाइक की बढ़ाई कीमत, लुक व फीचर्स देखकर रह...

Yamaha Motor: यामाहा ने अपनी इस बाइक की बढ़ाई कीमत, लुक व फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

- विज्ञापन -

FZ-FI, FZS-FI: देश में इन दिनों दिवाली फेस्टिव सीजन चल रहा है। ज्यादातर लोग फेस्टिव सीजन में ही वाहन खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि फेस्टिव सीजन में कंपनियां भी अपने वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर देती है। कुछ लोग दिवाली के मौके पर वाहन खरीदना ज्यादा शुभ मानते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कोई वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको जानकार हैरानी होगी कि जहाँ फेस्टिव सीजन (Festive season) में कंपनियां ग्राहकों को डिस्काउंट देती है। वहीं, यामाहा कंपनी (Yamaha Company) ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने कई मॉडल्स की कीमत बढ़ा दी है। आज हम आपको बताते है कि यामाहा के किस मॉडल की कितनी बढ़ाई गयी है।   

इन मॉडल्स की नहीं बढ़ी कीमत 
यामाहा कंपनी ने अपने FZ-FI, FZS-FI और FZS-FI डीलक्स की कीमत नहीं बढ़ाई गयी हैं। यामाहा के सभी मॉडल्स में 149cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है,जो 12.2 bhp की पावर और 13.3 Nm की टार्क जेनरेट करती है। इसके साथ ही इन मॉडल्स में एयर-कूलिंग इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। यामाहा के FZ-FI मॉडल की शुरुआती कीमत 1,13,700 रुपये है।

FZ-X की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी 
यामाहा के FZ-X की कीमत में कंपनी ने बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने इस मॉडल की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यामाहा के FZ-X मॉडल्स की कीमत पहले 1,32,900 रुपये थी, जो अब कंपनी ने बढ़ाकर 1,33,900 रुपये कर दी है। 

FZ 25 और FZS 25 मॉडल्स की कीमत में भी हुई बढ़ोत्तरी 
यामाहा के FZ 25 और FZS 25 मॉडल्स की कीमत  FZ से अधिक है। कंपनी ने इन मॉडल्स  में 249cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है ,जिसमें FZ 25 20.51 bhp की पावर और 20.1 Nm का टार्क जेनरेट करता है। FZS 25, FZ 25 कंपनी के स्टाइलिज्ड वैरिएंट है। इन दोनों मॉडल्स  FZ 25 और FZS 25 की कीमत में भी 1,000 रुपये की वृद्धि हुई है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version