Maharashtra Godown Fire : महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) में सोमवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम से आग की लपटों के साथ-साथ धुएं का गुबार निकल रहा है। आग लगने के कारण मौके पर हड़कंप मच गया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और डोजिंग ऑपरेशन जारी है।
- विज्ञापन -
दरअसल रायगढ़ के उरण में एक गोदाम में सोमवार सुबह आग लग गई। आग (Maharashtra Godown Fire News) लगने के कारण आस पास अफरा तफरी मच गई। गोदाम से आग की तेज-तेज लपटें निकल रही हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और डोजिंग ऑपरेशन चल रहा है।
#WATCH | Huge fire breaks out in a warehouse in Maharashtra's Uran, fire tenders present on the spot pic.twitter.com/FWnxWnriQL
— ANI (@ANI) January 8, 2024
- विज्ञापन -