Bareilly Shravasti Accident: बरेली और श्रावस्ती जिलों में हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में कुल छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। इन हादसों ने दीपावली जैसे पावन त्योहार से ठीक पहले कई परिवारों की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया है।
बरेली में वैन-बस की भीषण टक्कर
पहला और सबसे घातक हादसा Bareilly के भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ। एक इको वैन और बस की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस इको वैन में ड्राइवर समेत कुल 13 लोग सवार थे, जो सभी मजदूर थे और मथुरा से काम खत्म कर दीपावली मनाने अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। घर वापसी की खुशी से लबरेज इन लोगों की यात्रा अचानक चीख-पुकार में बदल गई।
बरेली में बस से टकराई कार, 2 की मौत
सड़क हादसे में 9 लोग हुए घायल,इको कार में सवार थे 12 लोग
हादसा होते ही एक सवार निकल कर भाग
बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
कार में फंसे 2 लोगों को फायर बिग्रेड ने निकाला
कार की… pic.twitter.com/c97zPIBTC7
— News1India (@News1IndiaTweet) October 18, 2025
माना जा रहा है कि यह Bareilly दुर्घटना ओवरटेकिंग के चक्कर में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में वैन चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान खगड़िया के राकेश, लहुआ के गौरव और खदेवा के जितेंद्र के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही Bareilly पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वैन में फंसे लोगों को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल भेजा गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्राधिकार फरीदपुर संदीप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिहार जाने वाली Garib Rath Express में लगी भीषण आग; बड़ा हादसा टला
श्रावस्ती में रफ्तार का कहर
दूसरा हादसा श्रावस्ती जिले में हुआ, जहाँ तेज रफ्तार वाहनों ने तीन और लोगों की जान ले ली।
पहली घटना इकौना थाना क्षेत्र के बाईपास के पास हुई। मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन भाइयों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 वर्षीय आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो भाई सूरज (18) और प्रिंस (14) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें सूरज को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
दूसरी हृदय विदारक घटना इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कला ग्राम की है। यहाँ सड़क किनारे शौच कर रहे 4 वर्षीय मासूम अनूप को एक तेज रफ्तार स्कूली बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद ट्रक और बस चालक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों चालकों की तलाश जारी है।
इन हादसों ने एक बार फिर सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही के भयावह परिणामों को उजागर किया है, जिसने कई परिवारों के त्योहार को हमेशा के लिए अंधेरे में धकेल दिया है।