Delhi government: दिल्ली की आप सरकार ने ऑटो चालकों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली के ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी पर सरकार 1 लाख रुपए देगी। इसके साथ ही होली और दिवाली जैसे मौकों पर उनकी वर्दी के लिए 2500 रुपए देने का भी ऐलान किया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
ऑटो चालकों को मिलेगा 5 लाख रुपए
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए ऑटो चालकों को 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और 10 लाख रुपए का जीवन बीमा देने का वादा किया है। सरकार ने ऑटो चालकों के साथ-साथ उनके परिवारों का भी पूरा ख्याल रखा है। जिसमें दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों के बच्चों को मुफ्त कोचिंग देने का वादा किया है और पूछो ऐप को फिर से शुरू करने को कहा है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
ऑटो चालकों पर तोहफों की बरसात करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो चालकों से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। जब कांग्रेस सरकार ऑटो चालकों का अपमान करती थी तो मैं पहला नेता था जिसने रामलीला मैदान में ऑटो चालकों के साथ बैठक की थी। कल भी मेरी ऑटो वालों के साथ मीटिंग थी। तब ऑटो वाले नवनीत ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया था।