- विज्ञापन -
Home Big News मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का मिराज-2000 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

मध्य प्रदेश में एयरफोर्स का मिराज-2000 लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

Indian Air Force
Indian Air Force

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही, जहां गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लड़ाकू विमान के बुरी तरह जलने का वीडियो भी सामने आया है, तो चलिए इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी।

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा?

- विज्ञापन -

मिली जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार दोपहर करीब 2:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है।

Jaishanker on migrants: संसद में विदेश मंत्री का बयान- ‘ऐसा करना अमेरिका का अधिकार… हम इस फैसले के साथ’

दुर्घटनाग्रस्त हुए मिराज 2000 विमान के पायलट घायल हुए हैं, लेकिन सुरक्षित हैं। यह लड़ाकू विमान दो सीटों वाला था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम मौके पर भेज दी। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह पूरी तरह जल गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

खेत में गिरते ही विमान में लगी आग 

बता दें कि, शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एक खेत में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खेत में गिरते ही विमान में आग लग गई। धुआं उठते ही ग्रामीण मौके की ओर दौड़ने लगे। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटों को संभाला।

Kanpur News : गांव में अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब, विरोध में उतरी महिलाएं

- विज्ञापन -
Exit mobile version