साल 1945 तारीख 6 और 9 अगस्त, जब अमेरिका ने जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए थे। इसके बाद वहां भारी तबाही मची थी और लाखों की संख्या में लोग मारे गए थे। अब अमेरिका दुनिया का सबसे खतरनाक परमाणु बम बना रहा है।
- विज्ञापन -#BREAKING
The US Department of Defense has declared its intention to create a new version of the B61 nuclear bomb, known as the B61-13, which will possess 24 times the destructive capacity of the atomic bomb dropped on Hiroshima at the conclusion of World War II.The B61-13 is… pic.twitter.com/ebdmkcBTmX
— Geo Maestro (@mavi9261) October 30, 2023
इतना खतरनाक है ये परमाणु बम
ये परमाणु बम जापान के दो शहरों पर गिराए गए परमाणु बम से 24 गुना ताकतवर है। न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार अगर इस बम को मॉस्को पर गिराया जाएगा तो 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। वहीं करीब 8.68 लाख लोग घायल होंगे। ये परमाणु बम कोल्ड वॉर के दौरान बनाए गए B61 ग्रैविटी बम का ही एक टाइप है।
न्यूजवीक की माने तो पेंटागन ने एक न्यूज रिलीज में बताया कि B61-13 बम के जरिए राष्ट्रपति बाइडेन को कुछ कठिन और बड़े क्षेत्र वाले मिलिट्री टारगेट्स के लिए विकल्प मिल पाएंगे। इसके साथ ही अमेरिका अपने विरोधियों के खिलाफ और मजबूत हो जाएगा।
ऐसे मचेगी तबाही
रिपोर्ट के मुताबिक जहां ये परमाणु बम फटेगा, वहां तेज कंपन होगा और आधे मील के रेडियस में जो भी होगा वो आग के गोले के साथ भांप बन कर उड़ जाएगा। आसपास की इमारतें तबाह हो जाएंगी और डेढ़ किमी के दायरे में मौजूद सभी लोगों की मौत हो जाएगी। जो हिरोशिमा पर बम गिरा था, उससे 6,650 डिग्री सेल्सियस की गर्मी निकली थी तो सोचने वाली बात ये है कि अमेरिका का ये परमाणु बम कितना घातक होगा।
इसलिए अमेरिका बना रहा खतरनाक बम
बता दें कि अमेरिका ने ये ऐलान ऐसे समय किया है जब हाल ही में चीन ने 2030 तक अपने परमाणु हथियार दोगुने करने की बात कही है और रूस भी परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक लगाने वाले संधि से बाहर आ गया है। अमेरिका की कोशिश है कि वो पूरी दुनिया पर अपनी ताकत का दबदबा बरकरार रखना चाहता है। रूस की चुनौती को देखते हुए अमेरिका के इस कदम को काफी बड़ा माना जा रहा है
दुनिया में करीब 9 देशों के पास परमाणु बम है, जिसमें से 90 फीसदी परमाणु बम रुस और अमेरिका के पास ही है।