- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा...

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही दिवाली पर सबसे बड़ा तोहफा

- विज्ञापन -

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने पेंशनर्स को भी खुशखबरी देने वाली है। फेस्टिव सीजन में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर चुकी है। अब सरकार  पेंशनर्स को भी 18 महीने के डीए एरियर देने के फैसले पर विचार कर रही है। नेशनल काउंसिल के सचिव (स्‍टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने अगस्‍त में कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा था और अगर इस पर फैसला हो गया तो केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आ सकती है। 

 DA Hike पर फैसला कब 
केंद्रीय कर्मचार‍ियों को मिलने वाले एरियर का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है, जो पिछले 18 महीने से बकाया है। सरकार की ओर से बहुत जल्द इस पर फैसला लिया जा सकता है। वहीं, खबर आ रही है कि सरकार इस महीने के आखिर तक 18 महीने के बकाया एरियर को मंजूरी दे सकती है। 

DA Arrear आएगा तो मिलेगा मोटा पैसा
कर्मचारियों के डीए हाइक और एरियर की मांग को देखते हुए अगर सातवें वेतन आयोग के अनुसार बकाया  DA  Arrear दिया जाता है, तो कर्मचरियों के खाते में मोटी रकम आएगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये होता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएं , तो एक कर्मचारी का  DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होता है। 

क्या है पेंशनर्स का तर्क?
पेंशनर्स ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से अपील की है कि एक जनवरी, 2020 से 30 जून 2021 के बीच रोका गया DA/DR एरियर अब सरकार को देना चाहिए। अगर सरकार इस पर जल्द ही कोई कार्रवाई करती है, तो हम अत्यंत आभारी रहेंगे। वहीं, पेंशनर्स ने तर्क दिया है कि जब से डीए/डीआर  रोका गया है ,तब से अब तक खुदरा मुद्रास्फीति में तेजी से वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल ,खाद्य तेल और दलहन के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि हुई है। अब सरकार को ऐसे में बकाया एरियर का पैसा कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में भेजना चाहिए।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version