- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission DR Hike: सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई से...

7th Pay Commission DR Hike: सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई से दी राहत, रिटायर्ड कर्मचारियों के होगी गिनती

- विज्ञापन -

7th Pay Commission DR Hike: अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने अपने पेंशन धारकों को महंगाई से राहत देते हुए ये बड़ा बयान जारी कर जानकारी दी है। कार्मिक मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेंशनर्स एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी है कि पेंशनधारकों को अब महंगाई भत्‍ते का पेमेंट पुराने और ओरिजनल बेसिक पेंशन के बेस पर ही की जाएगी। पेंशनर्स एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट (Pensioners and Welfare Department) ने पेंशनर्स से संबंधित जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के द्वारा जारी की है। 

सरकार ने जारी किया मेमोरेंडम 
पेंशनर्स एंड वेलफेयर डिपार्टमेंट ने कहा है कि उनके पास इस सम्बन्ध में कई आए है, जिसमें पूछा गया था कि क्‍या महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance) मूल पेंशन पर दिया जा रहा है या पेंशन पर कम्‍यूटेशन के बाद इसे कम कर दिया है। इस सवाल का जवाब देते हुए विभाग ने बताया कि कम्‍यूटेशन से पहले मूल पेंशन पर और फिर आयोग की सिफारिशों के आधार पर कम्‍यूटेशन से पहले मूल पेंशन के आधार पर ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। वहीं, कम्‍यूटेड पेंशन (Commuted Pension) पर कटौती होने के बाद पेंशन पर महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। विभाग की ओर से दी गई इस जानकारी से अब पेंशनधारकों (Pensioners) की यह समस्या दूर हो गई है कि उन्‍हें महंगाई भत्ता या महंगाई राहत का भुगतान ओरिजनल बेसिक पेंशन के आधार पर ही दिया जा रहा है। 

पेंशनर्स को मिलता है महंगाई राहत
आपको बता दें, पेंशन नियम 2021 के उप नियम 52 के अनुसार सेवानिवृत कर्मचारियों (Retired employees) को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए पेंशन में महंगाई राहत दी जाती है। सरकार ये रकम पेंशनधारक या फिर उसके लाभार्थी को देते है। सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते की तरह ही रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए डीआर में भी बढ़ोत्तरी का ऐलान करती है। 

कितना है इस समय डीआर?
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission DR Hike) के अनुसार 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। वहीं, अब सरकार ने पेंशनधारकों का महंगाई राहत बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। सरकार के द्वारा 1 जुलाई, 2022 से 38 फीसदी महंगाई राहत  लागू कर दी है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version