- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए में इजाफे के...

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए में इजाफे के साथ सैलरी में होगी 4% की बढ़ोत्तरी, जानें पूरी खबर

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अब नई खुशखबरी सामने आई है। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं। अप्रैल में आए AICPI इंडेक्‍स के आधार पर यह तो साफ हो गया है क‍ि केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के डीए में इस बार कितनी बढ़ोत्तरी होगी ? इस बार डीए 42 प्रत‍िशत से बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा।

42 प्रत‍िशत है महंगाई भत्‍ता 

मौजूदा समय में कर्मचारियों को 42 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जाता है और अब इसमें 4 प्रत‍िशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो सकता है। इस बार आए AICPI इंडेक्‍स आंकड़े में 0.72 अंक की तेजी आई है और आंकड़े में हुए इजाफे के बाद इसका लाभ 52 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों और 48 लाख पेंशनर्स को मिलने वाला है। 1 जनवरी 2023 से नए महंगाई भत्‍ते को लागू क‍िया गया था और अब महंगाई भत्ता जुलाई से लागू होगा, लेकिन इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में हो सकती है।

यह भी पढ़ें :-कटा-फटा है 2000 का नोट तो बदलने पर मिलेंगे केवल इतना रुपया, जानें पूरी खबर

- विज्ञापन -

 

मई लास्‍ट में आया अप्रैल का आंकड़ा

केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता क‍ितना बढ़ेगा, यह  AICPI इंडेक्‍स के आंकड़ों के आधार पर निर्धारित होता है। हर महीने के आखिर में AICPI डाटा जारी किया जाता है। अप्रैल महीने का आंकड़ा मई के लास्ट में कारी हुआ था, जो मार्च के मुकाबले इस बार बढ़कर आया है और इसके अनुसार इस बार महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

क‍ितना बढ़ेगा पैसा

सरकारी कर्मचारी की फ‍िलहाल बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये है, तो इस पर उसे 42 प्रत‍िशत यानी 7560 रुपये महंगाई भत्ते के रूप में मिलता है। वहीं, अगर महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत होता है, तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 8280 रुपये हो जाएगा। इसके हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने 720 रुपये बढ़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें :-  बिजनेस से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version