- विज्ञापन -
Home Business Budget 2023 for Farmers: नेचुरल खेती के लिए शुरू होगी पीएम प्रणाम...

Budget 2023 for Farmers: नेचुरल खेती के लिए शुरू होगी पीएम प्रणाम योजना, एक करोड़ किसानों की मिलेगा लाभ

- विज्ञापन -

Budget 2023 for Farmers: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 में केमिकल फर्टिलाइजर (Chemical Fertilizer) के संतुलित उपयोग के साथ वैकल्पिक फर्टिलाइजर (Alternative Fertilizer)  का प्रमुखता से इसका उल्लेख करते हुए इस इसे प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है। वहीं, प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर एक करोड़ किसानों के लिए केंद्र सरकार ‘पीएम प्रणाम’ योजना की शुरुआत करेगी। 

जैविक खाद में बदला जाएगा शहरी कचरा 

पीएम प्रणाम योजना (PM Pranam Yojana) के तहत कुल 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे धरती के प्रदूषण को घटाकर मिट्टी की सेहत में सुधार को बल दिया जाएगा। इसके साथ ही ‘गोबरधन’ जैसी योजना से 500 नए संयंत्र लगाने का रास्ता साफ होगा। आम बजट 2023 में मिट्टी की सेहत के साथ कृषि उपज की पोषण क्षमता को बढ़ाने के लिए भी प्रमखता दी गई है। 

जैविक खाद को दिया जाएगा बढ़ावा

केमिकल फर्टिलाइजर (Chemical Fertilizer) के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की उत्पादकता घट रही है, जिसे संरक्षित करने के लिए सरकार पीएम प्रणाम (प्रोग्राम फॉर रेस्टोरेशन, अवेयरनेस, नोरिशमेंट एंमेलियोरेशन आफ मदर अर्थ) योजना लाई है। इससे जैविक खाद को बढ़ावा दिया जाएगा और इसके तहत 200 कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र भी लगाए जाएंगे। 

किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में होगा कदम 

आम बजट में वित्तमंत्री सीतारमण (FM Sitaraman) ने प्राकृतिक खेती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर माइक्रो फर्टिलाइजर और कीटनाशकों के उत्पादन का नेटवर्क तैयार करने के लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा है। एक करोड़ किसानों को अगले तीन सालों में सरकार ने प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को सरकारी सहायता देने का फैसला किया है। सरकार का यह कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास होगा। इसके अलावा गोबरधन (गैल्वनाइजिंग आर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्स धन) से किसानों की चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version