LIC Home Loan: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने भी अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। खबर है कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेस लोन (LIC HFL) को महंगा कर दिया है यानी प्राइम लेंडिंग रेट (LHPLR) में बढ़ोतरी करते हुए 50 आधा फीसदी का इज़ाफा कर सभी की टेंशन बढ़ा दी है। आपको बता दे कि कंपनी के इस कदम से मिडिल क्लास वर्ग पर खास असर पड़ने वाला है क्योंकि ब्याज़ दरें 7.5 फीसदी के जगह अब 8 फीसदी से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की नई दरें 22 अगस्त से लागू हो गई हैं।
कंपनी की तरफ से जारी किया गया बयान
लोन में एलआईसी की तरफ से की गई बढ़ोतरी को लेकर कंपनी के एमडी और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा, “यह उम्मीद के मुताबिक उठाया गया कदम है। 5 अगस्त को भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में आधा फीसदी की बढ़ोतरी की थी। यह बहुत सोचा-समझा और ग्लोबल ट्रेंड को देखकर उठा गया कदम था। रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई में बहुत थोड़ा बदलाव होगा। ऐसा नहीं होने पर होम लोन की अवधि थोड़ी बढ़ सकती है। यह और बात है कि हाउसिंग के लिए मांग कमजोर नहीं पड़ेगी।” उन्होंने कहा, “मजबूत बनी रहने वाली है। ऐसे में LIC HFL की ओर से ब्याज दर में इजाफा मार्केट की तर्ज पर है।”