LIC Policies: आज के समय में जिस तरह महंगाई आसमान छू रही उसे देखते हुए इंसान को हमेशा इस बात का पछतावा जरूर रहता है कि अगर वह अपनी लाइफ में सरकारी कंपनियों में निवेश करता था आज उसे इस महंगाई से राहत तो जरूर मिल जाती है। इसी के चलते आज लोग भविष्य में अपनी जरूरतों को ध्यान रखकर निवेश कर रहे हैं। अगर आप भी अपना आने कल मजबूत बनाना चाहते हैं तो रोजाना मात्र 253 रुपये कि बचत कर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्कीम में निवेश आसानी से लाखों का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अब एलआईसी भी देश के करोड़ों लोगों के लिए की लिए बहुत सारी स्कीम निकाल रही है जिसके तहत आप भविष्य के लिए आप अपना पैसा बिना किसी रिस्क के सुरक्षित कर सकते हैं।
क्या है एलआईसी बीमा पॉलिसी?
Life Insurance Corporation (भारतीय जीवन बीमा निगम) की इस बीमा पॉलिसी को एंडोमेंट पॉलिसी भी कह सकते है। ये पॉलसी नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग और इंडिविजुअल सेविंग प्लान जीवन बीमा पॉलिसी है जो आपको जीवन पर सुरक्षा और बचत प्रदान करती है। इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालो को 105 प्रतिशत का सम एश्योर्ड भी दिया जाता है।
पॉलिसी के बारे में जानकारी
एलआईसी की ये सेमे साल 2020 में लॉन्च की थी ,इस स्कीम के तहत कम से कम आपको 2 लाख रुपये की रकम सम एश्योर्ड पर मिलती है।
इसमें कम से कम आप 253 रुपये इन्वेस्ट कर सकते है तो वहीं इसमें अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है। इस पॉलिसी के तहत आप 16 साल, 21 साल और 25 साल के लिए अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। वहीं , अगर आप प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन चुनते है तो आप एक महीने , तीन महीने,छह महीने और एक साल में भी पैसा जमकर सकते है। इसके अलावा अगर आप 59 साल की उम्र में एलआईसी पॉलिसी लेते है तो आप केवल 16 साल के लिए ही निवेश कर सकते है ,क्योंकि पॉलिसी मैच्योर होने की सीमा 75 साल ही है
कितना इन्वेस्ट और कितना रिटर्न ?
मान लीजिये आप एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी 25 साल की आयु में लेते है तो 25 साल की अवधि के बाद आपको 54 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है। इसके अलावा अगर आप कम से कम 20 लाख रुपये की राशि वाला प्लान लेते है तो आपको एक साल का प्रीमियम 92,400 रुपये और हर महीने 7,700 रुपये देने पड़ते है। इस तरह देखा जाए तो हर दिन आपको 253 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे जो आपको 50 साल की आयु होने तक 54.50 लाख रुपये हो जायेगे।