LIC Plan: एलआईसी (LIC) पॉलिसीधारकों के लिए कई सारी स्कीम्स चलाई जा रही है, जिसमें लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस भी शामिल है। इसके अलावा एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस में डेथ बैनेफिट और मैच्योरिटी बैनेफिट भी शामिल है। अब हाल ही में एलआईसी ने एक सेवा शुरू की, जिसमें पॉलिसीधारक अब अपने मोबाइल से ही कई काम कर सकते हैं ।
एलआईसी व्हाट्सअप सर्विस
एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों के लिए हाल ही में व्हाट्सप्प सर्विस शुरू की है। आपको बता दें, एलआईसी की ओर से शुरू की गयी व्हाट्सएप सेवाएं (LIC WhatsApp Services) एलआईसी पोर्टल पर पंजीकृत पॉलिसीधारकों के लिए ही उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा एलआईसी ने घोषणा की है कि अगर पॉलिसीधारकों ने एलआईसी पोर्टल पर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर किया है,तो वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर Hi कहकर व्हाट्सएप पर इन सेवाओं लाभ ले सकते हैं।
LIC Services on WhatsApp
एलआईसी की सभी स्कीम्स के लिए व्हाट्सअप नंबर है, जो एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए उपलबध कराए है
-प्रीमियम देय (Premium Due)whotation)
-ऋण चुकौती कोटेशन (Loan Repayment Quotation)
-कर्ज का ब्याज बकाया (Loan Interest Due)
-प्रीमियम भुगतान प्रमाण पत्र (Premium Paid Certificate)
-यूलिप – इकाइयों का विवरण (ULIP– Statement of UNits)
-एलआईसी सेवा लिंक (LIC Service Links)
-ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं (Opt In/Opt Out Services)