Petrol Diesel Price Today: वैश्विक स्तर पर पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट हो रही है। कच्चे तेल की कीमत कम होने के कारण भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा जा रह है। भारत में पिछले चार महीने यानी मई से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। देश के एक या दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में तेल की कीमतों कम कोई फेरबदल नहीं किया गया है। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह ही पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट निर्धारित कर दिए है, जिसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट जारी करती है।
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
वैश्विक बाजार में लम्बे समय से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखी जा रहीं है। डब्ल्यूटीआई के अनुसार आज सुबह कच्चे तेल की कीमत 82.68 डॉलर प्रति बैरल से भी कम है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत भी 89.54 डॉलर प्रति बैरल है। आपको बता दें फरवरी में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया था जिसमे अब तक 30% से भी अधिक की गिरावट आ गयी है।
अपने शहर में जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते है तो एसएमएस के द्वारा आप कीमत जान सकते है। इसके लिए अगर आप बीपीसीएल (BPCL) कंपनी के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते है ,तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस करके जान सकते हो। एचपीसीएल (HPCL) कंपनी की कीमत जानने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस कर दें। इसके अलावा अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) कंपनी की कीमत जानना चाहते है तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर एसएमएस कर जान सकते है।