- विज्ञापन -
Home Business Budget 2024 में इन किसानों को मिल सकते हैं 12,000 रुपए, जानिए...

Budget 2024 में इन किसानों को मिल सकते हैं 12,000 रुपए, जानिए मोदी सरकार का ये खास प्लान!

Budget 2024 : साल 2024 के बजट में किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस साल के बजट (Budget 2024) में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को बढ़ा सकती है। बता दें कि फिलहाल किसानों को 6000 रुपए मिलते हैं। वहीं अब मोदी सरकार इसे दुगना कर सकती है।

- विज्ञापन -

रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में सरकार किसानों को लुभाने की तैयारी कर रही है और जल्दी ही इसकी (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि फरवरी में पेश होने वाले अंतरिम बजट (Budget 2024) में इसका ऐलान हो सकता है।

महिला किसानों को मिलेगा ज्यादा लाभ

रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 6000 रुपये से 9000 रुपये कर सकती है। सरकार 2000 रुपये की चार किस्तें या फिर 3 हजार रुपये की किस्तें किसानों के खाते में इस योजना के तहत भेजने की तैयारी में है।

वहीं महिला किसानों को सरकार की तरफ से अतिरिक्त लाभ मिल सकता है। सरकार महिला किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये तक भेज सकती है।

सरकार को बढ़ाना पड़ेगा बजट

चालू वित्त वर्ष में सरकार ने पीएम किसान के लिए 60,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है। अगर मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तों को बढ़ाएगी तो बजट को भी बढ़ाना होगा। अगर सरकार 8 हजार रुपये देती हैं तो बजट में 88,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी। वहीं 9000 रुपये की स्थिति में 99,000 करोड़ बजट में जारी करने होंगे। बता दें कि 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने की उम्मीद है।

2019 में शुरू हुई थी योजना

गौरतलब हो कि साल 2019 में यह योजना शुरू की गई थी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत की सरकार की प्रमुख योजना है। 24 फरवरी को इसकी शुरुआत हुई थी। पिछले 5 सालों में सरकार ने 15 किस्तों के जरिए किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं। इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है।

यह भी पढ़ें : FD INTEREST HIKE: 0% जोखिम, ज्यादा ब्याज दर… निवेश के लिए ये तरीका है बेस्ट ऑप्शन!

- विज्ञापन -
Exit mobile version