PNB Schemes: अगर आप भी PNB (पंजाब नेशनल बैंक) के ग्राहक है तो आपके लिए खुश खबरी है। PNB अब अपने ग्राहकों को खास सुविधाएं दे रहा है ,जिसमें PNB बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे कई सारी स्पेशल सेवाएं शुरू की गयी है। PNB बैंक ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के द्वारा दी है। अब ग्राहकों बैंक के द्वारा दी जा रही स्पेशल सेवा के द्वारा जरूरी काम मिनटों में खत्म कर सकते है।
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि अब आप बैंकिंग स्ट्रैस लेना बंद कर दें। अब ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी सारी समस्याओं का निदान कर सकते है।
PNB ने जारी किए ये नंबर
PNB बैंक के ग्राहक अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 , 1800 103 2222 पर कॉल कर सकते है। इसके अलावा Tolled No. 0120-2490000 पर भी संपर्क कर सकते है। PNB के Landline :011-28044907 पर भी आप साल कर सकते है।
इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
PNB के द्वारा दिए गए इन नंबर पर आपको ये सुविधाएं मिल सकती है –
डेबिट कार्ड इश्यू या ब्लॉक करना
– बैलेंस इंक्वॉयरी
– आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स
– चेकबुक की रिक्वेस्ट और स्टेटस को चेक करना
– रजिस्टर फॉर ई-स्टेटमेंट
– पेमेंट चेक को रोकना
– कार्ड ट्रांजेक्शन को इनेबिल और डिसेबिल करना
– डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
– फ्रीज अकाउंट
ईमेल भी कर सकते है
इन टोल फ्री नंबर के अलावा आप PNB की ऑफिशिल मेल आईडी care[at]pnb[dot]co[dot]in पर भी बैंक से संपर्क कर सकते हैं। ईमेल से आप बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी लें सकते है। इसके अलावा आप बैंक की ऑफिशियल लिंक https://bit.ly/3ofFOLY पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।