Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme: आजकल हर कोई अपने खर्च से बचे पैसे को भविष्य के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है तो कोई ना कोई ऐसे स्कीम ढूंढते है जिससे रिटर्न भी बढ़िया मिल सके। अगर आप भी ऐसे कोई ऐसे ही स्कीम की तलाश में है तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post office) की ऐसे ही स्कीम के बारे में बताते है जिसमे आपको बाहर ही कम पैसा इन्वेस्ट करना है। इस स्कीम के तहत पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको बहुत बढ़िया फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप मात्र 170 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते है।
क्या है स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ‘ग्राम सुमंगला ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है। यह योजना ख़ासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो के लिए है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको प्रतिदिन 170 रुपये जमा करने होंगे ,जिसके बदले बाद में आपको 19 लाख रुपये का रिटर्न मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पॉलिसी धारक को मनी बैंक का भी लाभ मिलता है।
स्कीम लेने की आयु सीमा
‘ग्राम सुमंगला ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ में पॉलिसी धारक को पॉलिसी मैच्योरिटी पर बोनस का लाभ भी मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 15 साल और 20 साल तक है। ग्राम सुमंगल योजना की स्कीम लेने के लिए आयु सीमा 19 साल से 45 साल है। इस स्कीम को भारत का कोई भी नागरिक ले सकता है।
20 साल के लिए 5121 रुपये का प्रीमियम
ग्राम सुमंगल स्कीम आपने 25 साल की आयु में ली है और अगर आप 10 लाख का सम अश्योर्ड लेते है। स्कीम की पॉलिसी टर्म 15 साल के लिए होगी तो आपका हर महीने का प्रीमियम 6793 रुपये का हो जायेगा। वहीं , पॉलिसी टर्म अगर आप 20 साल के लिए रखते है तो आपका हर महीने का प्रीमियम 5121 रुपये होंगे ,जिसमे प्रतिदिन का 170 रुपये होगा।
19 लाख का मिलेगा रिटर्न
ग्राम सुमंगल स्कीम में बोनस या रिटर्न की बात करें तो 15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए मिलने वाली रिटर्न राशि 15X4500X10=6.75 लाख रुपये होगी। इसके अलावा अगर आप 20 साल के लिए प्रीमियम टर्म लेते है तो मिलने वाली रिटर्न की राशि 20X4500X10=9 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं ,अगर आपका सम अश्योर्ड 10 लाख रुपये है ,तो 15 साल के बाद आपको 16.75 लाख रुपये का लाभ मिलेगा और 20 साल बाद मैच्योरिटी की टोटल राशि 19 लाख रुपये हो जाएगी।