- विज्ञापन -
Home Business Railway Budget: बजट 2023 में रेलवे को मिले 80 हजार करोड़ रुपये...

Railway Budget: बजट 2023 में रेलवे को मिले 80 हजार करोड़ रुपये ज्यादा, अब एक साल में दौड़ेगी 75 वंदे भारत ट्रेन

- विज्ञापन -

Latest Update Budget 2023: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सदन में बजट 2023 पेश किया है। इस बार के बजट में सरकार ने रेलवे मंत्रालय को 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले इस बार 80 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। इसके बाद रेलवे में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के लिए भी सरकार कई प्रोजेक्ट ला रही है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे की बची हुई रेलवे लाइनों पर विद्युतीकरण किया जाएगा और अगस्त 2023 तक भारत में 75 वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी। वहीं, सीनियर सिटिजंस को भी इस बजट से क्या मिलने वाला है, हम आपको बताते हैं ?

सीनियर सीटिजंस के लिए बजट में क्‍या है खास?

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सीनियर सीटिजंस को मिलने वाली छूट को कुछ सालों पहले खत्म कर दिया था। अब हाल ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सीनियर सिटिजंस के लिए यह सुविधा फिर से शुरू करने कि कोई योजना नहीं है, क्योंकि कोविड महामारी के दौरान रेलवे कि इनकम कम हो गयी थी, लेकिन अब उस इनकम बढ़ोत्तरी हुई है। अब बजट 2023 में रेलवे को लगभग 80 हजार करोड़ रुपये ज्यादा का बजट मिला है, तो उम्मीद की जा रही है कि सरकार आम चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए सीनियर सीटिजंस को छूट दे, लेकिन आपको बता दें, अभी सरकार की ओर से सीनियर सिटिजंस के लिए कोई खुशखबरी नहीं है। 

शुरू होगी 75 वंदे भारत ट्रेन 

रेलवे को इस बार 80 हजार करोड़ रुपये ज्यादा का बजट मिला है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि रेलवे अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेन शुरू करेगा। आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, भारतीय रेलवे ने बुनियादी ढांचे पर अच्‍छा खर्च किया है, जिससे पूंजीगत व्यय में वृद्धि हुई है। इस हिसाब से रेलवे ने परिसंपत्तियों में वृद्धि की है, जैसे – रेलवे स्‍टेशन का निर्माण या कोई नई ट्रेन शुरू की है। आपको बता दें, वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया है कि 2023-24 के लिए रेलवे को  2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये पूंजी परिव्यय दिया जाएगा, जिससे रेलवे नई वंदे भारत ट्रेनों के अलावा रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण करेगा और साथ ही कई प्रमुख परियोजनाओं को भी रेलवे के द्वारा पूरा किया जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version