- विज्ञापन -
Home Business RILने किया इन सेक्टरों में निवेश, अब इस कंपनी को खरीदा 375...

RILने किया इन सेक्टरों में निवेश, अब इस कंपनी को खरीदा 375 करोड़ में!

Reliance Industries: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले पांच सालों में तेल और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार से हटकर कई अन्य क्षेत्रों में बड़ा निवेश किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(RIL) ने 375 करोड़ रुपये में ‘कार्किनोस हेल्थकेयर’खरीदा,ऑन्कोलॉजी प्लेटफॉर्म कार्किनोस हेल्थकेयर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। इससे HAGI, नेटमेड्स और स्ट्रैंड लाइफ साइंस में निवेश के बाद डायग्नोस्टिक और डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में RIL ने एक बड़ा योगदान दिया।

- विज्ञापन -

Reliance Industriesयह भी पढ़े: निवेश के लिए सबसे अच्छा सोना, चांदी, शेयर या रियल एस्टेट जानें क्या चुनें?

कार्किनोस हेल्थकेयर एक ऑन्कोलॉजी मंच है जिसका उद्देश्य सभी भारतीयों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल प्रदान करना है। कार्किनोज़ का लक्ष्य कैंसर देखभाल का ध्यान शीघ्र पता लगाने और कल्याण की ओर व्यवहारिक बदलाव लाने पर केंद्रित करना है।कार्किनोस को 24 जुलाई, 2020 को भारत में शामिल किया गया था, 2022-23 में इसका करीब 22 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले पांच सालो में रिलायंस ने कई सेक्टरों में 13 अरब डॉलर खर्च किए। इनमें से 14% ऊर्जा के क्षेत्र खर्च किया गया,जबकि टेक्नोलॉजी,मीडिया और टेलीकॉम के क्षेत्र में 48% खर्च किया। इसी के साथ 9% रिटेल सेक्टर में खर्च किया और स्वास्थ्य में निवेश लगातार जारी है।

इनमें से 6 अरब डॉलर मीडिया और शिक्षा क्षेत्र की कंपनियों में और 2.6 Billion अमरीकी $ टेलीकॉम व इंटरनेट वर्टिकल में खर्च किए गए। रिलायंस ने हैथवे केबल और डेटाकॉम लिमिटेड को 981 Million $ में खरीदा, जो बीते पांच सालों में कंपनी का सबसे बड़ा निवेश साबित हुआ।

यह भी पढ़े: शार्क टैंक इंडिया में अमन गुप्ता का बड़ा खुलासा ‘extremely egoistic’ फिल्म स्टार पर दिया बयान

- विज्ञापन -
Exit mobile version