- विज्ञापन -
Home Crime Baghpat की खूनी रात: मां ने तीन बेटियों संग की खुदकुशी, नेपाल...

Baghpat की खूनी रात: मां ने तीन बेटियों संग की खुदकुशी, नेपाल से दिल्ली तक के राज खोल रही पुलिस

Baghpat

Baghpat incident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यहां तेजकुमारी नामक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति विकास उस समय घर के आंगन में पेड़ के नीचे सो रहा था। देर रात जब लगातार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरे से कोई जवाब नहीं आया, तो पुलिस और पड़ोसियों ने एक छोटे बच्चे को रोशनदान से अंदर भेजा। दरवाजा खुलते ही जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। बिस्तर पर तीन बच्चियों के शव पड़े थे और मां फंदे से लटकी हुई थी।

- विज्ञापन -

Baghpat पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि तेजकुमारी और विकास के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। तेजकुमारी चाहती थी कि परिवार दिल्ली जाकर बस जाए ताकि बेटियों की पढ़ाई बेहतर हो सके, लेकिन विकास आर्थिक तंगी का हवाला देकर इसके खिलाफ था। इसी बात पर दंपति में लगातार बहस हो रही थी। पड़ोसियों के मुताबिक, इसी वजह से विकास कई दिनों से आंगन में सो रहा था।

Lucknow में रिकवरी एजेंट की सिर कूचकर हत्या, ऑफिस में मिला शव… हड़कंप

तेजकुमारी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी। अपने पहले पति से अलग होने के बाद वह पंजाब के लुधियाना में नौकरी करने लगी थी। वहीं उसकी मुलाकात बागपत निवासी विकास से हुई थी। सात साल पहले दोनों ने शादी की और टिकरी में बस गए। तेजकुमारी की बड़ी बेटी गुंजन पहले पति से थी, जबकि किट्टो और नीरा इस शादी से हुईं।

एसपी Baghpat सूरज कुमार राय के अनुसार, मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को लगाया गया है। पुलिस तेजकुमारी के मोबाइल, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया रिकॉर्ड खंगाल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की सटीक वजह सामने आएगी। पुलिस का कहना है कि अंदर से कुंडी बंद होना, बेटियों की हत्या और फिर खुदकुशी की यह पूरी कहानी कई सवाल खड़े कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version