- विज्ञापन -
Home Business Utkarsh Small Finance Bank में दिन दहाड़े लूट, कर्मचारियों को बंधक बनाकर...

Utkarsh Small Finance Bank में दिन दहाड़े लूट, कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 20 मिनट तक बैंक में को लूटपाट 

Utkarsh Small Finance Bank Loot: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार को कुछ लुटेरों ने दिन दहाड़े उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट की। घटना पटना-गया मुख्य मार्ग पर बिरंची मोड़ स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की है। यहां 5 अपराधियों ने बैंक पर डाका डाला और बैंक कर्मियों समेत गार्ड को बंधक बनाकर 28 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुटी है।

- विज्ञापन -

जानकारी के मुताबिक लुटेरे करीब 20 मिनट तक बैंक में उत्पात मचाते रहे। लूटपाट होने के बाद बैंक द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। हालांकि पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक तीन अपराधियों ने गमछे से चेहरे को ढक रखा था, जबकि दो हेलमेट और चश्मा लगाए बैंक में घुसे थे।

बैंक प्रबंधक ने दी लिखित शिकायत

बैंक के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों (Loot in Utkarsh Small Finance Bank) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे जब बैंक लंच टाइम चल रहा था, तो बैंक का मेन गेट बंद था। तभी तीन बाइक पर सवार पांच युवक वहां आए और दरवाजा पीटने लगे तो गार्ड ने बताया कि अभी बैंक बंद है। इसके बाद उन्होंने कहा कि रुपये जमा करने हैं, जिस पर गार्ड ने दरवाजा खोल दिया।

बैंक के अंदर घुसते ही उन्होंने गार्ड को पिस्तौल भिड़ा दी। तीन कर्मचारियों को हथियार का भय दिखा कर कब्जे में ले लिया, फिर उनका मोबाइल छीन कर एक कमरे में बंद कर दिया। वारदात के समय कुछ कर्मचारी बाहर नाश्ता करने गए थे। इसके बाद दो अपराधी बैंक की ऊपरी मंजिल पर गए। वहां कुछ कर्मचारी खाना खा रहे थे। उन्हें भी कब्जे में लेकर बाथरूम में बंद कर दिया।

लॉकर की चाबी न मिलने पर कैश काउंटर और कर्मचारियों से की लूटपाट

इसके बाद लुटेरों ने कर्मचारियों से तिजोरी की चाबी मांगी लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि कैशियर बाहर गए हैं। काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद अपराधियों ने कैश काउंटर से 11 हजार 200 रुपये समेट लिए। इसके बाद उन्होंने गार्ड से सात सौ, सिंटू कुमार से 11 हजार, आतिश कुमार से 5,200 रुपए लूट लिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version