- विज्ञापन -
Home Entertainment खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी ने धमाल मचाया, उनके वीडियो...

खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी ने धमाल मचाया, उनके वीडियो ने पार किया 300 करोड़

- विज्ञापन -

Trending Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के दमदार अभिनेता खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं. फिल्मों में उनकी और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी एक जमाने में काफी हिट रही थी. लेकिन निजी विवादों के चलते इनकी जोड़ी में दरार आ गई, जिसके बाद ये दोनों कभी साथ नजर नहीं आए। इसी बीच उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीडियो वायरल हो गया है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी का गाना ‘कूलर कुर्ती में लगा लास’ का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. गाने के वीडियो को 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सात लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। आपको बता देंगे। कि इस जोड़ी का ये गाना भोजपुरी फिल्म दीवानापन का है. इसमें दोनों स्टार्स की मुलाकात गजब की केमिस्ट्री और गाने देखने को मिली. 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज पाने वाला ये वीडियो सॉन्ग भी उसी फिल्म का है, जिसे खेसारी और काजल पर फिल्माया गया था. इसमें अभिनेता संजय पांडे भी नजर आए।

गाने को खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह (खेसारी लाल यादव-प्रियका सिंह) ने गाया है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है। पोस्टर राजू कुमार का है। उनका यह वीडियो वाकई कमाल का है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

काजल राघवानी ‘संघर्ष 2’ से बाहर
आपको बता दें कि काजल राघवानी खेसारी लाल की फिल्म ‘संघर्ष 2’ से बाहर हो गई हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि ‘संघर्ष’ को दूसरी किस्त में भी देखा जा सकता है, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी लीड हीरोइनों के नाम का ऐलान कर दिया है।अब इसमें मेघाश्री, सबा खान और माही श्रीवास्तव नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी भी जाहिर की है.

Read Also : समर सिंह और शिल्पी राज का गाना ‘कोको कोला ऐ सइयां’ रिलीज, कोमल सिंह ने दिखाए कमाल के मूव्स

- विज्ञापन -
Exit mobile version