- विज्ञापन -
Home Entertainment दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से...

दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video

- विज्ञापन -

Wedding video : अगर भारतीय में नृत्य नहीं है तो अधूरा है, यह एक ऐसा अवसर है जहां हर कोई अपने तरीके से नृत्य करता है। कोई बाराती नृत्य करता है, कोई नाग तो कोई बिजली के नृत्य से कहर ढाता है। ऐसा ही एक दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है.कई बार शादी के दौरान कुछ अलग करने की चाहत में चौकाने वाले सीन भी देखने को मिलते हैं। चाहे दूल्हा हो या दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग प्रयोग करते हैं। या तो कोई डांस करके या फिर कोई गाना गाकर दुल्हन अपने पार्टनर को अपनी ग्रैंड एंट्री से सरप्राइज दे देती है। वहीं दूल्हा भी कुछ नया करना चाहता है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला.

अगर भारतीय में नृत्य नहीं है तो अधूरा है, यह एक ऐसा अवसर है जहां हर कोई अपने तरीके से नृत्य करता है। कोई बाराती नृत्य करता है, कोई नाग तो कोई बिजली के नृत्य से कहर ढाता है। कुल मिलाकर माहौल ऐसा है कि दूल्हा-दुल्हन भी डांस करने के लिए एक्साइटेड हो जाते हैं. एक समय था जब लोग सार्वजनिक शर्म के कारण ऐसा नहीं कर पाते थे, लेकिन अब बदलते समय के साथ कई चीजें बदल गई हैं। आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन झूले के साथ डांस करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है. जहां दूल्हा डांस कर अपनी दुल्हन को प्रपोज कर रहा है.

A post shared by prem nu wife (@royal_kathiyawadi_couple)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को बॉलीवुड अंदाज में प्रपोज करता है. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए वह नृत्य का सहारा लेते हैं। इस दौरान शादी में आने वाले कई मेहमान दूल्हे को सपोर्ट करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जोर-जोर से हूटिंग करते नजर आ रहे हैं. दूल्हा ‘कुछ कुछ होता है’ के फेमस गाने ‘साजन जी घर आए’ पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दुल्हन अपने होने वाले पति की इस हरकत को देखकर शर्म से लाल हो जाती है.

34 सेकेंड के इस वीडियो को Royal_kathiyawadi_couple नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे समाचार लिखे जाने तक 43 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version