- विज्ञापन -
Home Entertainment खेसारी और मधु शर्मा का गाना ‘कहो से दिलवा लगे ना राम...

खेसारी और मधु शर्मा का गाना ‘कहो से दिलवा लगे ना राम जी’ देखकर आपके भी आंसू निकल आएंगे.

- विज्ञापन -

bhojpuri song : भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव ने लगभग हर जॉनर के गाने गाए हैं और उनके गाने भोजपुरी के हर वर्ग के दर्शक पसंद करते हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना अपने लगातार रिलीज होने से बवाल मचाता रहता है. खेसारी लाल यादव के गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. वहीं भोजपुरी की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मधु शर्मा की अदा और एक्टिंग भी करोड़ों में भोजपुरी के दीवाने हैं.

ऐसे में आज मैं आपके सामने खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा का एक गाना लेकर आया हूं जिसे देखकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे. ये गाना दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘दुल्हनियां लंदन से लाएंगे’ का है. इस गाने का वीडियो देखकर आपका दिल दर्द से भर जाएगा. आपको बता दें कि दोनों के इस दर्द भरे गाने ‘कहो से दिलवा लगे ना राम जी’ को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. यह गाना आज भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा के इस दर्द भरे गाने ‘कहो से दिलवा लगे ना राम जी’ को एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां दर्शक इस गाने के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के बाद से इस वीडियो को 558,247 बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा के इस दर्द भरे गाने ‘कहो से दिलवा लगे ना राम जी’ के गीतकार हैं रजनीश मिश्रा ने और इसका संगीत भी रजनीश मिश्रा ने दिया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ में खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, ग्रेस रोड्स, संजय महानंद, अंजय रघुराज, दीपक सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण अभय सिन्हा, शिवांशु पांडे, समीर आफताब ने किया है और फिल्म का संगीत, लेखन और निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version