- विज्ञापन -
Home Entertainment जन्माष्टमी से पहले वृंदावन पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, कृष्ण भक्ति में डूबी नजर...

जन्माष्टमी से पहले वृंदावन पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आई

- विज्ञापन -

Shilpa Shetty in Banke Bihari Temple : शिल्पा शेट्टी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने स्टनिंग और ग्लैमरस लुक्स से फैन्स को इंप्रेस करती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी फिटनेस से फैंस को इंस्पायर करती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन पहुंची थीं। यहां बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान शिल्पा ने श्रीकृष्ण के सुंदर दर्शन किए। एक्ट्रेस ने बांके बिहारी मंदिर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।वीडियो में शिल्पा बांके बिहारी के दर्शन से बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कृष्णा भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं.

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा ने शेयर किया बांके बिहारी मंदिर का वीडियो
वीडियो में शिल्पा श्रीकृष्ण के दर्शन करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस बार-बार राधे राधे बोलती नजर आ रही हैं. मंदिर के पुजारी ने शिल्पा का पाटुका और प्रसाद भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। करीब 15 से 20 मिनट तक एक्ट्रेस मंदिर में रहीं। मंदिर में अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीले रंग के आउटफिट में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस ने पत्रकारों से बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘आज ठाकुर जी की कृपा से मैं उनसे मिली, यह मेरा सौभाग्य है। मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिल्पा काफी खुश नजर आईं और राधे राधे कहकर लोगों का अभिवादन किया। शिल्पा आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी के अलावा और भी कलाकार शामिल होंगे। एक्ट्रेस को पुलिस वाले के रोल में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस कई रियलिटी शो को जज भी कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर शिल्पा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version