- विज्ञापन -
Home Entertainment शाहरुख खान की ‘जवान’ का टीजर देख थिएटर में मचा बवाल, फैन्स...

शाहरुख खान की ‘जवान’ का टीजर देख थिएटर में मचा बवाल, फैन्स ने की जमकर हूटिंग

- विज्ञापन -

Jawan Teaser: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। कुछ दिनों पहले जवान से शाहरुख खान का लुक सामने आया था और अब इस फिल्म का टीजर आ गया है। दरअसल सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक विलेन रिटर्न्स के दौरान शाहरुख की अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर थिएटर में दिखाया गया था, जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म देखने का एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गया है. .

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की स्क्रीनिंग से पहले किंग खान के जवान का टीजर सिनेमाघरों में दिखाया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान का टीजर देखने के बाद फैन्स जमकर सीटी बजा रहे हैं और शाहरुख खान के नाम की हूटिंग भी कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

Malegaon Mohan Theater Jawan Teaser With #EkVillainReturns ,
audience REACTION 🔥🔥🔥#Jawan #Atlee @Atlee_dir @NayantharaU #Nayanthara #ShahRukhKhan #ThalapathyVijay𓃵 #VijaySethupathi @iamsrkclub @RedChilliesEnt https://t.co/lui7gWdEk7 https://t.co/wRlz69lYdb pic.twitter.com/vhqC70FKLN

— @iamVicky (@iamVick24696860) July 30, 2022

इस वीडियो के सामने आने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है और उनके फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ये वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के मोहन सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है, जो इस समय इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दें, शाहरुख खान लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आएंगे जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं.

शाहरुख खान के फैंस उन्हें हर किरदार में पसंद करते हैं और अब वह इस फिल्म में अपने रोल को लेकर उत्साहित हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लेडी सुपरस्टार और टॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस नयनतारा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की घोषणा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 22 जून को की थी और यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।

Read Also : जन्माष्टमी से पहले वृंदावन पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आई
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version