- विज्ञापन -
Home Entertainment पवन ने शान से कहा, ‘ससुर में मौत का साहेब ता राहु’,...

पवन ने शान से कहा, ‘ससुर में मौत का साहेब ता राहु’, हुआ था बवाल

- विज्ञापन -

bhojpuri song : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर पवन सिंह ने अपनी एक्टिंग से जितने लोगों को अपना दीवाना बनाया, उससे कहीं ज्यादा दुनिया भर में लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं. पवन सिंह के नए गानों के रिलीज होने का आज भी करोड़ों लोग इंतजार करते हैं. पवन सिंह के फैंस का ग्राफ कभी नीचे नहीं गया।उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पवन सिंह की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान है’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इस फिल्म का एक बेहतरीन गाना रिलीज हो गया है और यह गाना आज भी बवाल मचा रहा है.

आपको बता दें कि पवन सिंह की फिल्म ‘ससुरा में मरद के दरद सेहबू ता रहबू’ के इस सुपरहिट गाने में उनके साथ भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस गरिमा परिहार नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से ही ये गाना वायरल हो रहा है. पवन सिंह का ये भोजपुरी गाना आज भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.इस गाने के वीडियो में पावर स्टार और गरिमा परिहार एक बार फिर फैंस को खुश कर रहे हैं. भोजपुरी गाने ‘ससुरा में मरद के दरद सेहबू ता रहबू’ में पावर स्टार पवन सिंह का लुक और अंदाज बेहतरीन है. उनके साथ नजर आ रही गरिमा परिहार भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच बवाल मचा रही है.

पवन सिंह और गरिमा परिहार के भोजपुरी गाने ‘ससुरा में मरद के दरद सेहबू ता रहबू’ को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इस भोजपुरी गाने को 1,960,523 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं।

Read Also : स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन

- विज्ञापन -
Exit mobile version