- विज्ञापन -
Home Entertainment मां अमृता के साथ शेयर कीं Sara Ali Khan ने खूबसूरत PICS,...

मां अमृता के साथ शेयर कीं Sara Ali Khan ने खूबसूरत PICS, फैंस का लुटा दिल

- विज्ञापन -

ara Ali Khan: सारा अली खान इन दिनों इटली में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। सारा का खास अंदाज हमेशा उनके फैंस का दिल जीत लेता है. चाहे उनका सिग्नेचर नमस्ते हो या हिंदी में बात करने की उनकी आदत, कुछ खास वजहों से यह हमेशा हावी रहती है। फिल्मों में व्यस्त सारा ने परिवार के लिए समय निकाला और वह इन दिनों अपनी मां के साथ इटली में छुट्टियां बिता रही हैं. सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इटली वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जैसा की तस्वीर में दिख रहा है सारा ग्रीन क्रॉप टॉप और पिंक शॉर्ट्स में पोज देती नजर आ रही हैं। और बेहद ही खूबसूरत लग रही है।  

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

मां अमृता सिंह के साथ पोज देती नजर आईं सारा
सारा के इस पोस्ट की पहली तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया, जिसमें मां अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान को प्यार से गोद लिया है. तस्वीर में मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. सारा जहां इस तस्वीर में बेहद क्यूट लग रही हैं वहीं सफेद शर्ट पहने अमृता भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मां अमृता के साथ सारा अली खान की इस तस्वीर पर महज चंद घंटों में करीब साढ़े तीन लाख लाइक्स आ चुके हैं, मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाने वाली इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे
बता दें कि सारा अली खान आखिरी बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीं। वहीं सारा की आने वाली फिल्म गैसलाइट इन गुजरात आने वाली है. इस फिल्म में सारा विक्रांत मैसी के अपोजिट नजर आएंगी। विक्रांत और सारा पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।

Read Also : Poonam Pandey Bold: एनिमल प्रिंट बिकिनी में Poonam Pandey का जलवा, ट्रोल्स बोले- इसपर भी करो एफआईआर

- विज्ञापन -
Exit mobile version